• January 30, 2016

राज्य के प्रथम आरोग्यम मेला -2016 का विधिवत उद्घाटन

राज्य के प्रथम आरोग्यम मेला -2016 का विधिवत उद्घाटन

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को जोधपुर में आरोग्यम मेला-2016 का भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री राठौड़ ने कहा कि राज्य में चार दिवसीय आरोग्यम मेला -2016 पहली बार हो रहा है। रामायण काल से आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा मानव सभ्यता के साथ इसका उपयोग हो रहा है। पहला सुख निरोगी काया की चिंता राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने की है तथा पूरे देश में आयुर्वेद विभाग में सबसे बड़ी संरचना है। विश्व में 80 प्रतिशत लोग स्थानीय चिकित्सा पद्घति का उपयोग कर रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे शामिल किया है।
उन्होंने बताया कि 2016 में विभाग का बजट 130 करोड़ किया गया है। राज्य में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा व मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान लाजवाब कार्यक्रम है। आरोग्यम मेला जीवन का हेतु है और इस नवाचार के साथ अनेक राष्ट्रीय संस्थान जुड़े हैं जो सफलता के प्रतीक है। हमारे दादी के नुस्खे आज शोधपरक व वैज्ञानिक ट्रेक पर चल पड़े है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के इलाज के लिए हमने आयुर्वेद काढ़े को प्रयोग के तौर पर शुरू किया है तथा इसे पेटेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 800 नए आयुष डाक्टर्स की भर्ती की है। पंचकर्म की दवाइयों का कभी पुनर्भरण करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य संभागों से भी आरोग्यम मेले लगेंगे। उन्होंनें बताया कि हर जिले में योग चिकित्सा हो सभी में संबंधित नए भवनों का काम शुरू हुआ है।
विधि राज्य मंत्री श्री अर्जुन गर्ग ने कहा कि जिले में आरोग्यम मेला प्रभावशाली है। पूरे देश में राज्य का आयुर्वेद व अन्य पद्धतियां संबंधित विभाग के साथ अग्रणी है। समारोह में आयुर्वेद विभाग में उपलब्धियां अर्जित करने वाले विभिन्न चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम ओझा ने कहा कि यहंा विशाल मेला सभी पद्घतियों की शानदार प्रदर्शनी है। यह सस्ती, सुलभ व अच्छी चिकित्सा पद्घति का लाभ देने का प्रभावी माध्यम है।
सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व योग के व्यापक प्रसार के रूप में अब राजस्थान अग्रणी प्रदेश बन गया है।
संासद श्री रामनारायण डूडे ने कहा कि आरोग्यम 2016 एक अद्भुत मेला है और इसका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। सांसद श्री पी पी चौधरी ने कहा कि आरोग्यम मेला राज्य की नई पहल है। वेद काल से ही यह सभी पद्घतियां पूर्वजों व भारतीय मनीषीयों की देन है। यह हमारे संस्कारों व खून में बसी है। विशेष रूप से ग्रामीण लोग इन पारंपरिक पद्घतियों को अपनाते है।
समारोह में विधायक श्री बाबूसिंह राठौड, विधायक कमसा मेघवाल व लघु उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply