- January 30, 2016
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा संबंधी पैकेज की विसंगतियांं दूर की जाएंगी – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर — चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधी दरे रेसनल की जाएगी। इसके साथ ही योजना के पैकेज में आ रही विसंगतियां भी शीघ्र ही दूर करने पर विचार किया जा रहा है।
राठौड़ शुक्रवार को जोधपुर मेडिकल कॅालेज सभागार में निजी चिकित्सालयों के संचालक-चिकित्सकों से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रक्रिया संबंधी विभिन्न दरों और पैकेज में आ रही विभिन्न खामीयों तथा विसंगतियों संबंधी सुझावों को ध्यान में रखते हुए शनिवार 30 जनवरी को मुख्यमंत्र्ी श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा की केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित दरों और पैकेज संबंधी आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है और कल जयपुर में इसी कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में विभिन्न अनुशंषाओं को केन्द्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर खामियां और विसंगतियों को दूर करने का शीघ्र ही परिणाम प्राप्त होगा।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस बैठक में निजी चिकित्सालय के चिकित्सक बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं। यही इस बात का प्रतीक है कि योजना के प्रति सभी का जुड़ाव मनसे हो गया है तथा यहां के सभी निजी अस्पताल योजना से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा का काम है तथा आप लोग गरीबों को देखकर नि:शुल्क चिकित्सा भी देते है तथा यह योजना भी इसी का ही दूसरा स्वरूप है। उन्होंने बैठक में सभी चिकित्सालयों के सुझावों को गौर से सुना तथा शीघ्र ही इसे मूर्तरूप देने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में विधायक सूर्यकांता व्यास, महापौर श्री घनश्याम ओझा, संासद श्री पी पी चौधरी, लघु उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया उपस्थित थे।