• January 28, 2016

प्रत्येक बालक-बालिका को मिले रोशनी का अधिकार डॉ. डब्लू एस गुलेरिया

प्रत्येक बालक-बालिका को मिले रोशनी का अधिकार डॉ. डब्लू एस गुलेरिया

प्रतापगढ़,– 28 जनवरी —घण्टाली में आई आई टी मुम्बई, नव एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार,आईडिया के सहयोग से ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित मिलियन सौल (सौर ऊर्जा लेम्प) परियोजना अन्तर्गतआदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घण्टाली पंचायत समिति पीपलखूंट में डॉ डब्ल्यू एस गुलेरिया अपरमुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रामीण विकास ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा कक्षा 5 से 12 तक के स्कूली छात्रा-छात्रों को सौरऊर्जा लेम्प वितरित किये गये।sor urja lamp Programme photo (1)

इस अवसर पर डॉ. गुलेरिया ने चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करने के नुकसान और सौरऊर्जा से पढ़ाई करने के नुकसान और सौर ऊर्जा से पढ़ाई करने के लाभ बताये। इसके साथ ही कहा कि प्रत्येक बालक-बालिका को पढ़ने हेतु रोशनी मिले इस हेतु यह परियोजना संचालित की जा रही है। इसके बाद डॉ. गुलेरिया ने नाबार्डके सहयोग से ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा माही वाड़ी विकास समिति पीपलखूंट के माध्यम से 1000 किसानों के लिए क्रियान्वित समन्वित वाड़ी परियोजना का अवलोकन किया एवं लाभांवित वाड़ी समिति के किसानों से रूबरूहोकर इससे मिल रहे लाभों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर सुब्रत सरकार आंचलिक कार्यक्रमप्रबन्धक ग्रामीण विकास ट्रस्ट जयपुर ने घण्टाली स्कूल के विद्यार्थियों, माही वाड़ी विकास समिति पीपलखूंट के किसानों  को जल स्वावलम्बन, फल प्रसंस्करण मृदा एवं जल संरक्षण की विधियों, वित्तिय साक्षरता, वित्तियसमावेशन, समन्वित वाड़ी विकास की रणनीति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अनिल गुप्ता क्षेत्राीयकार्यक्रम प्रबन्धक ग्रामीण विकास ट्रस्ट जयपुर ने संस्था के संबंध में बताया कि ग्रामीण विकास ट्रस्ट गरीब एवंसीमान्त किसानांे की उन्नत एवं स्थाई आजीविका विकास हेतु कार्यरत है।

उदयलाल गुर्जर जिला प्रबन्धक ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम कीे विस्तार सेजानकारी प्रदान करते हुए स्कूली विद्यार्थियों एवं समन्वित वाड़ी से लाभान्वित किसानांे को सतत् स्वच्छता हेतुशौचालय बनाने एवं इसके उपयोग करने व इसके महत्व हेतु प्रेरित किया।

 बिमलेन्दु मोहन पाण्डे फिल्ड ऑफिसर आईआईटी मुम्बई ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रदान किये जा रहेसौर ऊर्जा लेम्प की बाजार की किमत 500 रुपए है, मगर एम.एन.आर.ई. एवं आईडीया के रुपए 380 के आर्थिकसहयोग अनुदान के कारण यह लेम्प 120 रुपए प्रति लेम्प के हिसाब से दिया जा रहा है इसकी 12 माह तक निःशुल्कमरम्मत का भी प्रावधान रखा गया है।

दुर्गेश त्रिपाटी कार्यक्रम प्रबन्धक जीवीटी ने बताया कि पीपलखूंट पंचायत समिति के 14000 विद्यार्थियों कोसौर ऊर्जा लेम्प संयोजन एवं वितरण हेतु केन्द्र स्थापित किया गया है। इसमें स्थानीय शिक्षित बैरोजगारों कोप्रशिक्षण प्रदान कर इस योजना में संयोजन वितरण के कार्य हेतु रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उदय लाल गुर्जरजिला प्रबन्धक ने डॉ. डब्लू एस गुलेरिया अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीवीटी सुब्रत सरकार आंचलिक कार्यक्रमप्रबंधक जीवीटी को मिलियन सौल परियोजना, समन्वित वाड़ी परियोजना एवं महिला समूह सशक्तिकरण हेतुउत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु उपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट द्वारा 26 जनवरी 2016 को सम्मानित करने परहार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर आईआईटी मुम्बई के ब्रिजेश जोशी राज्य समन्वयक एवं बिमलेन्दुमोहन पाण्डे को मिलियन सौल परिजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया था। इस हेतु भी आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक आदर्श राजकीय उच्च माध्यमीक विद्यालय घण्टाली मय स्टाफ ने भाग लेकर आईआईटीमुम्बई, ग्रामीण विकास ट्रस्ट को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया। लक्ष्मणलाल सचिव माही वाड़ी विकास समितिपीपलखूंट शंकर लाल, वाड़ी कार्यकर्ता यज्ञदत्त शर्मा, ब्लॉक समन्वयक ग्रामीण विकास ट्रस्ट दिनेश जैन सौलर लेम्पपरियोजना समन्वयक, ग्रामीण विकास ट्रस्ट भी उपस्थित रहे।

Related post

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

PIB Delhi————– भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग…
“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

PIB Delhi——————- भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले 23 और 24 जनवरी…
ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

Bulletin of the Atomic Scientists  :एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार मुझसे कहा था कि राजनीति…

Leave a Reply