- January 25, 2016
बेटी है कुदरत का उपहार, उसको भी दो जीने का अधिकार :: मतदाता शपथ
प्रतापगढ़ —————— आम नागरिक देख ले, पढ़ ले और कन्या भ्रूण हत्या जैसी ज्वलन्त समस्या के प्रति जागरूक हो सके इसी महत्व एवं उद्धेश्य के मध्यनजर ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओं’ के प्रति जन चेतना जागृति लाने की दिशा में नगरपरिषद के खूले प्रांगण में आम नागरिकों के लिये सोमवार को विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार स्वामी के निर्देशानुसार विशिष्ट न्यायाधीश-हुकमसिंह राजपुरोहित के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागरूकता प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़ सुन्दरलाल बंशीवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -महेन्द्र सोंलकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-डाॅ.ओ.पी.बैरवा एवं पी.सी.एन.डी.टी प्रकोष्ठ-सन्दीप शर्मा नगरपरिषद आयुक्त नसीम शेख, अधिशाषी अभियन्ता-अशोक जैन सेन्ट्रल हाईटस् स्कूल के सारांश पोरवाल, प्रवीण बत्रा, विवेक जांगीड सहित नगरपरिषद के दिलीप मांडावत, रमेश परिहार इत्यादि कई गणमान्य व्यक्ति ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओं राष्ट्रीय कार्यक्रम की सालगिरह एवं बालिका दिवस के अवसर पर आम नागरिकों में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ-कन्याभू्रण हत्या और इससे जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों के प्रति सजगता लाने की कडी में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन चिकित्सा एवं महिला बाल विकास विभाग के सौजन्य से किया गया जिले भर में कन्या भू्रण हत्या के प्रति जागृति अभियान में सेन्ट्रल हाईटस् स्कूल का भी अमूल्य योगदान रहा है।
शपथ ! कन्या भ्रूण हत्या न करेगें ना होने देगें ——— जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में जेण्डर समानता के राष्ट्रीय महत्व से जुड़े संकल्प के प्रति सदैव समर्पित भाव से कार्य करने, गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नहीं करवाने, कन्या भू्रण हत्या नहीं करने का संकल्प एवं जीवन भर इन वचनों से वचनबद्ध रहने की कड़ी में बेटी बचाओं अभियान के तहत प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज सुरेन्द्र कुमार स्वामी ने खचाखच भरे काॅन्फे्रस हाॅल में सभी न्यायिकअधिकारीगण, अभिभाषकगण, न्यायिककर्मीयों इत्यादि को शपथ दिलाई।
मतदाता शपथ—————————– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः ए.डी.आर सेन्टर के काॅन्फ्रेस हाॅल में राज.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के क्रम में जिला मुख्यालय पर सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला अभिभाषक संघ के अभिभाषकगण, सभी न्यायिककर्मी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी-विशिष्ठ न्यायाधीश-एनडीपीएस-अश्विनी विज, विशिष्ट न्यायाधीश-एससी/एसटी.केसेज-हुकमसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-अरनोद मुख्या-प्रतापगढ़ सुन्दरलाल बंशीवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट -महेन्द्र सोंलकी सहित लोक अभियोजक-तरूणदास बैरागी, अभिभाषक-रमेशचन्द्र शर्मा एवं जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया , विधि सलाहकार-अल्पेश नागर, कोर्ट मैनेजर-जगदीशचन्द्र धाकड़ इत्यादि कई न्यायिककर्मी उपस्थित रहे।