• January 25, 2016

गणतंत्र दिवस : लिंगानुपात में जन-गण-मन के नायक :- उपायुक्त -अनिता यादव

गणतंत्र दिवस : लिंगानुपात में जन-गण-मन के नायक :-  उपायुक्त -अनिता यादव
ध्वजारोहण – विस उपाध्यक्ष संतोष यादव   
ध्वजारोहण – बेरी- एसडीएम मलिक  
ध्वजारोहण – बहादुरगढ -एसडीएम श्री अमर दीप जैन  
झज्जर, 25 जनवरी  गांव लाडपुर, गुभाना, कुकड़ौला, देशलपुर, घाटोली, रणखण्डा व बंबूलिया लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रेरणा साबित हुए है। वर्ष 2014 में इन गांवों में लिंगानुपात की स्थिति बेहद चिंताजनक थी लेकिन अगले ही DC  JHAJJARवर्ष यानि 2015 में क्रांतिकारी सुधार के साथ यह गांव जिले में गर्व का विषय बने।
2011 की जनगणना में लिंगानुपात के निचले पायदानों पर आने से चर्चित बरहाणा गांव में भी वर्ष 2015 में पैदा होने वाले बच्चों का लिंगानुपात 1058 रहा है। जो कि समाज में आ रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह उपलब्धि देखते हुए इन गांवों को असल मायनों में जन-गण-मन का नायक कहा जा सकता है।
पहले ऐसी थी स्थिति
 वर्ष 2014 में पैदा हुए बच्चों में लिंगानुपात के आंकड़े जब जारी हुए तो गांव लाडपुर में लड़कियों की संख्या अनुपात महज 290, गुभाना का 490, कुकड़ौला का 500, देशलपुर का 333, घाटोली का 222, रणखण्डा का 444 तथा बंबूलिया का अनुपात 280 था। लड़कियों के जन्म से जुड़े आंकड़ों ने इन गांवों की भयावह स्थिति तो बयान की ही साथ-साथ जिले के फिसड्डी गांवों में इनका नाम शामिल कर दिया।
वर्ष 2011 की जनगणना में झज्जर जिले में लिंगानुपात की स्थिति प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 862 थी जोकि वर्ष 2001 की जनगणना के मुताबिक 847 से अधिक थी लेकिन सुधार के लिए प्रयासरत सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं इस दिशा में कार्य कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित इस क्षेत्र में काम करने वाले विभागों के लिए भी यह संख्या और गांव एक चुनौती बन गए।
ऐसे आया बदलाव
लगातार जागरुकता अभियान व ग्रामीणों का सहयोग एक वर्ष के भीतर ही रंग लाया। वर्ष 2015 में गांव 47 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें लड़के 25 और लड़कियों की संख्या 22 थी। वहीं गुभाना में लड़के 37 व लड़कियां 43, गांव कुकड़ौला में लड़के 2 व लड़कियां 5, देशलपुर में 4 लड़के व 6 लड़कियां, घाटोली में 4 लड़के व 5 लड़कियां, रणखण्डा में 2 लड़के व 6 लड़कियां तथा 5 लड़के व 8 लड़कियों का जन्म हुआ। वहीं बरहाणा गांव में भी 2015 में 68 लड़कों के मुकाबले 72 लड़कियां पैदा हुई है। लड़के व लड़कियों की संख्या में अनुपात में हालत ही नहीं सुधरी बल्कि सुधार जिले के लिए मिसाल बन गया। logo-of-beti-bachao-beti-padhao
इन्होंने भी बढ़ाया जिले का मान
केवल यहीं गांव ही नहीं बल्कि जिले के गांव बामनौला, शाहपुर, एमपी माजरा, कुतानी, फतेहपुर, दादरी तोए, मुनीमपुर, याकूबपुर, लगरपुर, भदाना, बीड़ सुनारवाला, कैमलगढ़, खेड़ी आसरा, खेड़का गुर्जर, रेवाड़ी खेड़ा, कबलाना, खेड़ी जट्ट, कोट, सिकंदरपुर, लोहरखेड़ी, नीलोठी, बामनौली, सिद्दीपुर, चांदोल, कंवाह, सुरहेती, कोका, दादनपुर, ऊंटलौधा, खेड़ा, ढाणी ए, अमादलपुर, कुलाना, ढाणी एस, डावला, रईया, कड़ौधा, भंभेवा, छोछी, चमनपुरा, शेरिया, धांदलान, डीघल, गिरावड़, खेड़ी होशदारपुर, सफीपुर, मलिकपुर, मारौत, बाकरा, दूबलधन, बाघपुर, जहाजगढ़, चैहड़ा, कालियावास, मालियावास, सूरजगढ़, निवादा, कोहंद्रावली, धनिया, बिरड़, चढ़वाना, रेढ़ूवास, बिलोचपुरा, शाहजहांपुर, धनीरवास, ढाणा तथा बहादुरगढ़ शहर के रामनगर क्षेत्र में लिंगानुपात 1000 व इससे अधिक रहा है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम हुई सार्थक
उपायुक्त अनिता यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सकारात्मक परिवर्तन से जन-गण-मन के नायक बने इन गांवों के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बनी बेटा-बेटी के बीच अंतर की धारणा को समाप्त करने के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र है। अपनी बेटियों को जीवन में अच्छी शिक्षा दिलाएं और उन्हें आगे बढऩे के लिए समान अवसर प्रदान करें। लड़के व लड़कियों की संख्या को देखते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम सार्थक नजर आने लगी है।
लिंगानुपात की तुलनात्मक स्थिति
गांव                                       2014 2015
लाडपुर                                   290 880 
गुभाना                                   490 1162
कुकड़ौला                                500 2500
देशलपुर                                 333 1500
घाटोली                                  222 1250
रणखण्डा                               444 3000
बंबूलिया                                280 1600
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : ————-– भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर झज्जर में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण मेें मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में DSC_3741नगराधीश संजय राय बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह विशेषकर युवा पीढ़ी को मताधिकार के प्रति जागरूक किया और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए बने मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। साथ ही जिलास्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। मुख्यातिथि श्री राय ने मतदाताओं को मताधिकार की शपथ भी दिलाई।
जिलास्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन में नगराधीश संजय राय ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्र स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम जनता को मतदाता सूची मे नाम दर्ज होने की आवश्यकता व महत्वता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र प्रणाली मे जन प्रतिनिधियों का उन नागरिकों द्वारा चयन किया जाता है, जिनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो और वे मतदान मे भाग लें।
उन्होंने कहा कि देश में मतदान के आंकडे दर्शाते हैं, कि मतदाता सूची मे नाम होने के पश्चात् भी 50 से 70 प्रतिशत तक मतदाता ही मतदान में भाग लेते हैं और एक बड़ा भाग मतदान में रूची नहीं लेता। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान मे भाग अवश्य लेना चाहिए और योग्य, ईमानदार और अच्छी छवि वाले जनप्रतिनिधियों के पक्ष मे ही मतदान करना चाहिए। इस वर्ष मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य में निर्वाचक/सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों, बीएलओज व निर्वाचन कार्यालय के द्वारा चलाए गए विभिन्न जागरूकता अभियानों के फलस्वरूप जिला की मतदाता सूची में कुल 12003 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है।
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए उप तहसीलदार(निर्वाचन)दिनेश कुमार ने बताया कि जिस नागरिक का नाम मतदाता सूची मे दर्ज है उसी को मतदाता पहचान पत्र जारी किया जाता है। किसी भी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने, बैंक खाता खुलवाने, लाईसैंस बनवाने या अपनी पहचान के संबंध मे मतदाता पहचान पत्र की प्रति देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिकों से अनुरोध है, कि वे अपना-अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्यमेव दर्ज करवाएं। विशेष कर इस अभियान मे 18 से 25 वर्ष के युवा/युवती बढ-चढ कर भाग लें।
श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा राज्य मे मतदाता सूची का ऑन लाईन सिस्टम लागू कर दिया है और कोई भी पात्र नागरिक किसी भी कार्य दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय/निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य संत सिंह नारा, डा.रविकिरण मदान, किरण, डा.प्रताप फलस्वाल सहित अन्य शिक्षकगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विस उपाध्यक्ष संतोष यादव ———————- झज्जर, 25 जनवरी झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगी और मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्कूली बच्चों द्वारा जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वहीं प्रख्यात कलाकार महाबीर गुड्डू भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। समारोह में आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों को भी प्रशासन की ओर से ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता सेनानी व युद्ध विरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा।
बेरी  एसडीएम मलिक ————————- बेरी उपमंडल में उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में बेरी के एसडीएम अजय मलिक समारोह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण करेंगे। बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह मेें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
बहादुरगढ एसडीएम श्री अमर दीप जैन- ———–-उपमंडल में उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में बहादुरगढ के एसडीएम श्री अमर दीप जैन  मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण करेंगे। ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह मेें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply