• January 25, 2016

सहायक प्रोफेसर के 1647 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरम्भ

सहायक प्रोफेसर के 1647 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरम्भ

चंडीगढ़ — हरियाणा सरकार ने प्रदेश के महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 1647 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरम्भ करने के साथ-साथ करनाल में एनसीसी अकादमी स्थापित करने, नूंह (मेवात) में एनसीसी कन्या बटालियन शुरू करने की भी स्वीकृति प्रदान की है। एनसीसी कैडिट के रिफरैशमेंट भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है।

सरकार द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान पांच नये महाविद्यालय खोले गए हैं तथा 14 और नये महाविद्यालयों को खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पांच महाविद्यालयों में राजकीय महाविद्यालय, भूना (फतेहाबाद), राजकीय महिला महाविद्यालय, पुन्हाना (मेवात), राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी गुजरान (फरीदाबाद), राजकीय महिला महाविद्यालय, अटेली (महेन्द्रगढ़) और राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन महाविद्यालयों के अलावा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अलेवा, मानेसर, उकलाना, गुहला-चीका में राजकीय महाविद्यालय तथा शहजादपुर, जुण्डला, कुरूक्षेत्र, कुरूथला, कनीना, सोनीपत में राजकीय कन्या महाविद्यालय व छिल्लरो, कालांवाली, मोहना और रानियां में राजकीय महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए वर्ष 2015-16 में 100 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालयों मेें मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण व अनुरक्षण स्कीम के अन्तर्गत 2 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि 100 करोड़ रुपये की राशि में से राजकीय महाविद्यालय, भट्टूकलां (फतेहाबाद), राजकीय महाविद्यालय, लोहारू (भिवानी), राजकीय महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद, राजकीय महाविद्यालय, तावडू (मेवात), राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी (करनाल), राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर 9, गुड़गांव, राजकीय महाविद्यालय, तिगांव (फरीदाबाद), राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार, राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल (सोनीपत), राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडि़या खेड़ा (फतेहाबाद) और राजकीय महाविद्यालय, रतिया (फतेहाबाद) में साइंस ब्लॉकों के निर्माण के लिए प्रत्येक को 317.85- 317.85 लाख रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। प्रवक्ता ने बताया इसके अलावा, राजकीय महिला महाविद्यालय, सैक्टर 14, गुड़गांव और राजकीय महिला महाविद्यालय, सैक्टर 14, पंचकूला में हॉस्टलों के निर्माण के लिए 5-5 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है।

उन्होने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय, अलेवा, (जींद), राजकीय महाविद्यालय, उकलाना, (हिसार), राजकीय महिला महाविद्यालय, चीका, राजकीय महिला महाविद्यालय, अटेली में भवन निर्माण के लिए 12-12 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृतियां भी जारी की गई हैं।

राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी के भवन की मरम्मत के लिए 60.55 लाख रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में वर्तमान मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए भी राशि खर्च की जा रही है जिसके लिए सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं अनुरक्षण स्कीम के तहत महाविद्यालयों के प्रधानचार्यों को अपने स्तर पर निर्माण कार्य करवाने हेतु 20 लाख रुपये तक की राशि खर्च करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा नूंह (मेवात) में एनसीसी कन्या बटालियन शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा, एनसीसी कैडिट का रिफरैशमेंट भत्ता भी बढ़ाकर 25 रुपये प्रति परेड किया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडिटस के लिए विभिन्न कैम्पों हेतु मैस भत्ता भी बढ़ाकर 95 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तथा एएनओ के लिए यह भत्ता बढ़ाकर 100 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया गया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्पेशन एनसीसी कैडिटस इनसेंटिव स्कीम-एनसीसी कैडिटस प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमोदन प्राप्त करने उपरान्त वित्त विभाग की स्वीकृति भी प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री से राजकीय महाविद्यालय, घरौण्डा (करनाल) में एनसीसी अकादमी स्थापित करने की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में 1647 सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, जिसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा, राजकीय महाविद्यालयों में 82 लिपिकों, 14 सहायकों, 118 चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी भरा जाएगा, जिसके लिए मांग पत्र भेज दिया है।

उच्चतर शिक्षा विभाग में 61 जे.एल.ए., 25 तबला वादकों, 10 छात्रावास अधीक्षकों (चार महिला व छः पुरूष), लैबोरेटरी अटैन्डैन्ट के खाली पदों को भी भरा जाएगा, जिसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को शीघ्र ही मांग पत्र भेजा जाएगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply