- January 21, 2016
प्राकृतिक वनस्पति रेशों को राज्य सरकार खरिदेगी
उत्तराखंड ———————–राज्य में पाये जाने वाले प्राकृतिक वनस्पति रेशों को राज्य सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। इसके लिए इनके मूल्य निर्धारित करने के साथ ही क्रय केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं। उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्धरित मूल्यों पर राज्य सरकार 01 से 15 फरवरी 2016 तक इनकी खरीद करेगी।
गौरतलब है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्राकृतिक रेशों से निर्मात उत्पादों को बढ़ावा देने व प्राकृतिक रेशों की खरीद के लिए उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को निर्देशित किया था। इसमें डांस कण्डाली का रेशाछिलका सहित का न्यूनतम समर्थन मूल्य 55 रूपये प्रति किलोग्राम औद्योगिक भाग का रेशा छिलका सहित का न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रूपये प्रति किलोग्राम भीमल का रेशा साफ रेशा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 रूपये प्रति किलोग्राम एवं राम बाससाफ रेशा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। उपरोक्त प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय जनपद उत्तरकाशी के मोरी बडकोट गजोली नैटवाड पुरोला व धरासू के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में किया जायेगा।
इसी तरह प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय जनपद टिहरी के घुत्तू हिण्डोलाखाल बूढ़ाकेदार चिरकुटिया चम्बा घनसाली भिलंगना व बछेलीखाल के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में जनपद देहरादून के चकराता सहिया व मालदेवता के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में जनपद हरिद्वार के हरिपुर कला के शान्तिकुंज में किया जायेगा। प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली ऊखीमठ गौरीकुण्ड घाट तिलवाड़ा रतूड़ा तस्तगढ के संबंधित ग्राम पंचायत पंचायत भवन में जनपद चमोली के मुन्डोली एथला सितेल जोशीमठ व उरगम के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में जनपद पौड़ी के पोखरियालखाल थलीसैंण नैनीडांडा किल्बोखाल दुगड्डा डाडामंडी किमसार सतपुली व पाबौं के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में किया जायेगा।
प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय जनपद बागेश्वर के कपकोट बागेश्वर व बैजनाथ के संबंधित ग्राम पंचायत में जनपद अल्मोड़ा के मुक्तेश्वर मजखाली सोमेश्वर रनमन भगतोला लमगडा दन्याॅ कोसी कटारमल व नन्दादेवी सोसाईटी फाॅर हैण्डलूमा एण्ड नैचुरल फाईवर अल्मोडा के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में जनपद पिथोरागढ़ के मुनस्यारी धारचूला डीडीहाट व थल के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में किया जायेगा।
इसी प्रकार प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय जनपद चम्पावत के चम्पावत के ग्राम पंचायत भवन में जनपद ऊधमसिंहनगर के श्रीपुर बिचवा व जसपुर के संबंधित ग्राम पंचायत भवन एवं जनपद नैनीताल के ओखलकाण्डा के ग्राम पंचायत भवन में किया जायेगा। जनपद उत्तरकाशी टिहरी देहरादून व हरिद्वार के लिए प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय कार्यालय क्षेत्रीय अधीक्षक उद्योगऊन उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड चम्बा टिहरी को अधिकृत किया गया है।
जनपद रूद्रप्रयाग चमोली व पौड़ी के लिए प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय कार्यालय क्षेत्रीय अधीक्षक उद्योगऊन उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीनगर गढ़वाल अधिकृत किया गया है। जनपद बागेश्वर अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए प्राकृतिक वनस्पति रेशांे का क्रय कार्यालय क्षेत्रीय अधीक्षक उद्योगऊन उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अल्मोड़ा अधिकृत किया गया है। साथ ही जनपद चम्पावत ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के लिए प्राकृतिक वनस्पति रेशों का क्रय कार्यालय क्षेत्रीय अधीक्षक उद्योगऊन उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लोक वस्त्र ईकाई जसपुर ऊधमसिंह नगर अधिकृत किया गया है।