औद्योगिक मेला 23 जनवरी :: कृषकों का दल जबलपुर के भ्रमण पर —–

औद्योगिक मेला 23 जनवरी  :: कृषकों का दल जबलपुर के भ्रमण पर —–

जांजगीर चांपा ———————–-कोसा, कांसा और कंचन के नाम से प्रसिद्ध जिले के नगर पालिका परिषद चांपा में हसदेव लोक महोत्सव एवं औद्योगिक मेला-2016 का आयोजन आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी तक होगा। प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह 23 जनवरी को चांपा के भालेराव मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल करेंगे।

इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलादेवी पाटले, संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े, छ.ग.बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह जूदेव, जांजगीर-चांपा विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, अकलतरा विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, सक्ती विधायक डॉ. खिलावन साहू, जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश, नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे तथा बिलासपुर संभाग के आयुक्त श्री सोनमणि बोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का समापन समारोह 25 जनवरी को शाम 4 बजे से जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलादेवी पाटले के मुख्य आतिथ्य व संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस अवसर छ.ग.बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह जूदेव, जांजगीर-चांपा विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, अकलतरा विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, सक्ती विधायक डॉ. खिलावन साहू, जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश, नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे तथा बिलासपुर संभाग के आयुक्त श्री सोनमणि बोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

लोककला की बिखरेगी छटा: प्रथम दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

लोक महोत्सव के पहले दिन 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से युवाओं के लिए यूथ कैरियर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे उद्घाटन समारोह तथा शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रथम दिन रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि अपनी कविता पाठ करेंगे। इसमें अलीगढ़ के श्री सरदार प्रताप फौजदार (लाफ्टर 2 विजेजा), आगरा के श्री प्रदीप भोला (हास्य-व्यंग्य, गीत), दिल्ली की कवियत्री सुश्री श्वेता सरगम (श्रृंगार रस), सोनभद्र यू.पी. के श्री  कमलेश राजहंस (वीर रस), छ.ग.किंग श्री बंशीधर मिश्रा, नेहा दिव्य बेमेतरा (गीत) तथा श्री अनिलकांत बक्शी (छ.ग.हास्य व्यंग्य) द्वारा अपनी कविताओं का पाठ किया जाएगा।

महोत्सव के दूसरे दिन 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आंचलिक कलाकारों की प्रस्तृति, रात्रि 8 बजे से श्री कृष्ण की जीवन गाथा पर आधारित जीवंत झांकियां दानलीला की प्रस्तृति होगी। कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कर्मा तथा ओड़िसी लोक नृत्यों की प्रस्तृति, समापन समारोह शाम 4 बजे से तथा रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सरोवर (राजनांदगावं) की प्रस्तृति होगी

कृषकों का दल जबलपुर के भ्रमण पर —-—————- बेमेतरा जिले के कृषकों का जैविक खेती के लिए रूझान देखते हुए और इसे अधिक से अधिक क्षेत्रों में फैलाने के उद्देश्य से जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत जैविक खेती के अध्ययन हेतु जिले के कृषकों का दल म.प्र. स्थित क्षेत्रीय जैविक खेती केन्द्र, जबलपुर के भ्रमण पर 19 जनवरी 2016 को रवाना हुए।

भ्रमण दल को आज कार्यालय उप संचालक कृषि बेमेतरा से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू एवं उप संचालक कृषि श्री विनोद वर्मा के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। भ्रमण दल में कृषक श्री ईमानदास डहरिया, संतोष कुर्रे, गौचरण, बंसत गात्रे, सियाराम गांगड़े, संतराम कोसले, भीसम वर्मा, बहादुर सिंह ठाकुर, युवराज साहू, अयोध्या दास, छन्नू साहू, सुरेन्द्र नेताम, हीरासिंह धु्रव, रामबीर नेताम, भवनराम नेताम, भरत कुमार नेताम, चतुरसिंह धु्रव, शत्रुहन नेताम, रेखु चंद, मोहित राम साहू आदि सम्मलित है।

यह दल 24 जनवरी 2016 तक भ्रमण पर रहेगी। इस मौके पर कृषकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने कृषकों को भ्रमण से लौटने के पश्चात जैविक खेती के सीखे हुए नवीन तकनीकी जानकारियों को क्षेत्र के कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उप संचालक कृषि श्री विनोद वर्मा ने बताया कि जिले में इस वर्ष 80 हेक्टर (200 एकड़) क्षेत्र में 200 चयनित कृषकों द्वारा जैविक खेती जिले के विकासखण्डों कें चयनित ग्राम पड़कीडीह, आंदू, सुरकी एवं ग्राम टेमरी में किया जा रहा है।

चयनित कृषकों को जैविक खेती कें उन्नत व वैज्ञानिक तौर-तरीके सिखाने के उद्देश्य से राज्य के बाहर शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण पर जैविक खेती केन्द्र जबलपुर एवं आस-पास के जैविक प्रक्षेत्रों के अध्ययन करने हेतु भेजा जा रहा है। ताकि कृषक पड़ोसी राज्य म.प्र. के द्वारा अपनाई जा रही जैविक खेती कें लाभप्रद तरीकों से सीख ले कर उसे अपने खेतों में अपनाकर ज्यादा उत्पादन ले सकें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply