• January 20, 2016

आरोग्य राजस्थान 3371 स्वास्थ्य शिविरों में 7.28 लाख का उपचार

आरोग्य राजस्थान 3371 स्वास्थ्य शिविरों में 7.28 लाख का उपचार

जयपुर – प्रदेश में आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत 18 जनवरी तक 3 हजार 371 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 7 लाख 28 हजार व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधायें सुलभ करवायी जा चुकी है। अभियान के तहत अब तक एक करोड़ 5 लाख परिवारों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को सायं शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च तक 9 हजार 894 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने बताया कि अब तक आयोजित चिकित्सा शिविरों में 3 लाख 50 हजार पुरूष एवं 3 लाख 78 हजार महिलाओं का पंजीयन कर स्वास्थ्य जांच व उपचार किया गया। इनमें से उच्च चिकित्सा के लिए 58 हजार 893 मरीजों को राजकीय चिकित्सालयों एवं 3 हजार 460 मरीजों को निजी चिकित्सालयों में रैफर किया गया। उन्होंने रैफर किये गये समस्त मरीजों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों से भर्ती के समय अपना राशनकार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं का तत्काल निवारण करने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन, संयुक्त सचिव डॉ. एस.पी.सिंह, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply