औद्यौगिक प्रदूषण :: बसाहटों को जोड़ने के लिए सकारात्मक पहल

औद्यौगिक  प्रदूषण  :: बसाहटों को जोड़ने के लिए सकारात्मक पहल

कोरबा ———————-औद्यौगिक  प्रदूषण  ———————कलेक्टर पी. दयानंद ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कोरबा एक्शन प्लान की बैठक में सभी औद्यौगिक संगठनों के अधिकारियों को कोरबा जिले में प्रदूषण रोकने के दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औद्यौगिक संगठन जिले के प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के साथ-साथ जिले के विकास कार्यों में भी रूची लें तो इसका लाभ जिले की जनता को प्राप्त हो सकेगा तथा औद्यौगिक संगठनों के प्रति साकारात्मक वातावरण भी निर्मित होगा।

उन्होंने बालको, सीएसईबी तथा अन्य औद्यौगिक संगठनों को जल एवं वायु प्रदूषण रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने एशडाईक्स से राखड़ उड़ने व वायु प्रदूषण रोकने, नदी-नालों में उद्योग से निकलने वाले केमिकल युक्त जल का प्रवाह रोकने की दिशा में ठोस कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिकारी को प्रदूषण से जुड़े प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने गेवरा, दीपका, कुसमुंडा एवं मानिकपुर खुली खदानों के आस-पास नियमित जल का छिड़काव करने, परसाभाठा, धनरास, पाड़ीमार, डगनिया खार, बल्गीखार, लोतलोता एवं पंडरीपानी राखड़ बांधों से राखड़ उड़ने की समस्या का त्वरित निराकरण करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने ईएसपी का प्रभावी तरीके से संचालन सुनिश्चित करते हुए वायु प्रदुषण को नियंत्रित करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्थापित थर्मल पावर प्लांट से उत्तम फ्लाईऐश की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर ए. लकड़ा, निगमायुक्त अजय अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी श्री शिंदे सहित एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको व अन्य औद्यौगिक संगठनों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

नारयणपुर ——–बसाहटों को जोड़ने के लिए सकारात्मक पहल ——————जिले में ग्रामीण सड़कों के जरिये अंदरूनी इलाकों के बसाहटों को जोड़ने के लिए सकारात्मक पहल की जा रही है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत कुल 26 सड़कों में से अब तक 3 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से 6.10 किलोमीटर लंबी 3 सड़कें पूर्ण की जा चुकी है, जिससे 5 ग्रामीण बसाहटें जुड़ चुकी हैं। इसके साथ ही 28 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से 53.33 किलोमीटर लंबाई की 16 सड़कें प्रगति पर हैं। इन सड़कों के बन जाने से जिले की ग्रामीण इलाकों के 29 अंदरूनी बसाहटें सड़क मार्ग के जरिये बारहमासी आवागमन सुविधा से जुड़ जायेंगी।

जिले में वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत ग्रामीण इलाकों के बसाहटों को जोड़ने की दिशा में कोण्डागांव रोड से रेमावंड सहित नारायणपुर कोण्डागांव रोड से बेनूर नयापारा भाग-एक एवं भाग-दो, नारायणपुर एड़का रोड से कानागांव, कोण्डागांव रोड से पटेलपारा तथा बेनूर बाजार चौक से मातला, डुमरतराई से बागडोंगरी, बाकुलवाही से बम्हनी, बड़ेजम्हरी बाजार चौक से खासपारा, बिंजली से खड़कागांव, रेमावंड से मलिंगनार तथा नारायणपुर अंतागढ़ मार्ग से खोड़गांव खासपारा सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। नारायणपुर-कोण्डागांव मार्ग से टिमनार भाग-एक तथा नारायणपुर- कोण्डागांव मार्ग से टिमनार भाग-दो सड़क निर्माण कार्य पूर्णता पर है।

नारायणपुर-बिंजली मार्ग से केरलापाल 4 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इन सड़कों के बन जाने से टिमनार-खासपारा, टिमनार-डोंगरीपारा के अलावा कानागांव, मातला, खासपारा एवं कलारपारा, बागडोंगरी घोटुलपारा एवं पटेलपारा, बम्हनी खासपारा, बडे़जम्हरी खासपारा, खड़कागांव आवासपारा, पटेलपारा एवं खैराभाट, मलिंगनार घोटुलपारा तथा खोड़गांव खासपारा बारहमासी आवागमन सुविधा से जुड़ जायेंगी।

जिले में उक्त ग्रामीण सड़कों के पूर्ण होने पर इन अंदरूनी बसाहटों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली इत्यादि बुनियादी सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं ग्रामीणजनों  को ब्लाक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए बारहमासी आवागमन सुविधा सुलभ होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बिंजली से केरलापाल सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिससे केरलापाल-आवासपारा, घोटुलपारा और परपापारा ग्रामीण सड़क मार्ग के जरिये जुड़ चुकी है।

जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत आगामी दिनों में डुमरतराई पटेलपारा से कुम्हली, नारायणपुर कोण्डागांव मार्ग से भाटपाल खासपारा, नारायणपुर कोण्डागांव मार्ग से छेरीबेड़ा, हलामीमुंजमेटा से बावड़ी खासपारा, बेनूर बोथापारा से पुसवालपारा, नारायणपुर कोण्डागांव मार्ग से ताड़ोपाल तथा नारायणपुर कोण्डागांव मार्ग से मतावन बागबेड़ा करीब 22.65 किलोमीटर 7 सड़कों के निर्माण के लिए नये अनुबंध किये गये हैं।

उक्त सभी सड़क निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग्री तथा उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही श्रमिकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर इन सड़क निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजनांतर्गत वर्ष 2012-13 में एक करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 2.72 किलोमीटर लंबी 6 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। उक्त सड़कों के जरिये 6 बसाहटों को आवागमन सुविधा सुलभ हुई है। जिले में वर्तमान में 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से 3.38 किलोमीटर की 11 नवीन ग्राम गौरवपथ सड़क निर्माण हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply