- January 17, 2016
सिंहस्थ 2016 : ‘विज्ञान और आध्यात्मिकता’ पर संगोष्ठी
आस्था के महापर्व सिंहस्थ 2016 पर वैचारिक महाकुंभ की श्रंखला में अगले माह ‘विज्ञान और आध्यात्मिकता’ पर संगोष्ठी होगी। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह संगोष्ठी होगी। सिंहस्थ के दौरान 12, 13 और 14 मई 2016 को उज्जैन में कृषि महाकुंभ, स्वच्छता और बेटी बचाओ विषय पर वैचारिक महाकुंभ होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ निवास पर वैचारिक संगोष्ठियों की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने आवश्यक तैयारियों, वैचारिक कुंभ की कल्पना, आयोजन के स्वरूप, अतिथियों की सूची तैयार करने जैसे कार्यों के लिये सक्षम समिति गठित करने के निर्देश दिये।
वैचारिक महाकुंभ में पूरे विश्व से विषय विशेषज्ञ, भारतीय परंपराओं के विशेषज्ञ, अखाड़ों के प्रमुख एवं समाज वैज्ञानिक भाग लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समापन पर सिंहस्थ घोषणा पत्र जारी करेंगे जो पूरे विश्व को शांति, अहिंसा, सदभाव, प्रेम और पर्यावरण रक्षा का संदेश देगा।
बैठक में राज्य सभा सांसद श्री अनिल माधव दवे, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा , अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, सचिव मुख्यमंत्री श्री हरिरंजन राव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।