- January 15, 2016
स्वास्थ्य बीमा योजना और आरोग्य राजस्थान के लिए प्रतिबद्द्ता से कार्य करें – मुख्यमंत्री
जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए राज्य सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और आरोग्य राजस्थान जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हंै। अधिकारी इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्घता के साथ कार्य करें।
श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो सके, इसके लिए पिछड़े जिलों में भी अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को इस योजना से जोडऩे के कदम उठायें। उन्होंने निर्देश दिए कि इन स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमें जनप्रतिनिधियों, मेडिकल रिलीफ सोसायटी, एनजीओ, स्वास्थ्य कायर्ककर्ताओं एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो अस्पताल भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े हंै, उनमें इस योजना से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
श्रीमती राजे ने आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत तैयार किए जा रहे डाटा बेस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके तहत ई-हैल्थ कार्ड बनाने का काम शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और इसमें नजर आने वाली कमियों को भी शीघ्र दूर करें।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान अभियान की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा, प्रमुख शासन सचिव खाद्य विभाग श्री सुबोध अग्रवाल, शासन सचिव श्रम विभाग श्री रजत मिश्र, शासन सचिव आयोजना श्री अखिल अरोरा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नवीन जैन एवं अतिरिक्त निदेशक श्री नीरज के. पवन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।