• January 12, 2016

प्रधानमंत्री के स्वप्नों का सौदागर डूंगरपुर

प्रधानमंत्री के स्वप्नों का सौदागर डूंगरपुर

जयपुर – डुंगरपुर जिले के प्रभारी एवं विधि, संसदीय मामलात और निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को प्रारंभ करते वक्त जो सपना संजोया था वह सपना आज डूंगरपुर में साकार हो रहा है जब भौगोलिक विषमताओं के बावजूद पहाड़ी-पहाड़ी पर स्थित घरों में शौचालय निर्माण कर खुले में शौचमुक्त पंचायतों की घोषणा हो रही है।
डुंगरपुर प्रभारी मंत्री सोमवार को जिले के रेंटा और कांकरादरा ग्राम पंचायत के खुले में शौचमुक्त घोषित होने के अवसर पर आयोजित गौरव यात्रा और समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर मंत्री श्री अर्जुनलाल ने कहा कि हर गांव और ढाणी स्वच्छ हो इसी मंशा से राज्य में निर्मल राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है और जनजाति अंचल ने तो 21 ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित करते हुए अनोखा ही काम किया है। उन्होंने डुंगरपुर की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जिला प्रशासन को कहा कि जल्द से जल्द खुले में शौचमुक्त घोषित पंचायतों को दी जाने वाली 20 लाख रुपयों की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर विकास करवाया जाए।
समारोह को संबोधित करते हुए चौरासी विधायक श्री इसुशील कटारा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सफलता का पूरा श्रेय ग्रामीणों की जागरूकता और अधिकारियों के प्रयासों का जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बोर का भाटड़ा का कार्य पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।
कांकरादरा में अपने संबोधन में डूंगरपुर विधायक श्री देवेन्द्र कटारा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त होने की घोषणा पर ग्रामीणों को बधाई दी और ग्रामीणों को स्वच्छता की इस प्रवृत्ति को सतत बनाए रखने का आह्वान करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की लोक हितैषी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही। अपने संबोधन में जिला कलक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेंटा ग्राम पंचायत की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए ओडीएफ होना चुनौतीपूर्ण कार्य था परंतु ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की अपील को सर-आंखों पर लेते हुए इस कार्य को संभव बनाया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात व समाजसेवी श्री गुरुप्रसाद पटेल ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशाओं के अनुरूप जिले में स्वच्छ भारत मिशन में मिली सफलताओं के लिए समन्वित प्रयासों के लिए ग्रामीणों व प्रशासन का आभार जताया।
इस मौके पर रेंटा गांव में धूमधाम से गौरव यात्रा निकाली गई। जिले के प्रभारी मंत्री, कलक्टर, विधायक और अन्य अतिथि इस गौरव यात्रा के साथ लगभग एक किलोमीटर पैदल चले और ग्रामीणों की खुशी को दुगुना किया। गौरव यात्रा में बड़ी संख्या में वाहन और ढोल तासों के साथ ग्रामीणों ने खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने का उत्साह जताया।
रेंटा में अलग-अलग पहाड़ी पर बनी हुई झौंपडिय़ों के साथ बने हुए पक्के शौचालय अलग ही आभा प्रदर्शित कर रहे थे जो यहां पहुंचे अतिथियों और अन्य अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय रहे। घास-फूंस और मिट्टी की बनी कवेलु वाली झौंपड़ी के पास ही एक जैसे गुलाबी रंग में रंगे पक्के शौचालय दूर से ही इस ग्राम पंचायत की स्वच्छता का प्रमाण देते प्रतीत हो रहे थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply