• January 7, 2016

पंचायत चुनाव हिंसा का डर: बूथ बदलने की मांग :- हरियाणा दलित समुदाय

पंचायत चुनाव हिंसा का डर:  बूथ बदलने की मांग :- हरियाणा  दलित समुदाय

(आज तक ) —————– हरियाणा के भिवानी में पंचायत चुनाव के लिए धाना लादनपुर गांव के दलितों ने बूथ बदलने की मांग की है. उन्हें पिछले पंचायत चुनाव की तरह हिंसा का डर है. गांव में फिलहाल दलित सरपंच ही हैं. सरपंच राधेश्याम ने जिला चुनाव अधिकारी साकेत कुमार को बताया कि पिछली बार ऊंची जाति वालों और दलितों के बीच हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी. अब बूथ बदलवाने के लिए  दलित समुदाय ने डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. 1

दलितों को छोड़ना पड़ा था गांव
राधेश्याम ने अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून को बताया कि पिछले चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद दलितों को गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद उन्हें दोबारा लौटने में काफी वक्त लग गया था. वे पुलिस और प्रशासन के इस भरोसे के बाद ही वापस आए थे कि अब उनकी जिंदगी को कोई खतरा नहीं है. ज्ञापन सौंपने गए लोगों में से एक और व्यक्ति ने कहा कि गांव में ऊंची जाति के लोगों और दलितों के बीच आज भी वैर कायम है. यह गांव भिवानी ब्लॉक में आता है. यहां 10 जनवरी को चुनाव है .

दलित चौपाल पर बूथ की मांग 
दलित समुदाय ने मांग की है कि बूथ नंबर 4,7,8,9,10 और 11 को दलित चौपाल पर शिफ्ट किया जाए. ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके. इन बूथों में ऊंची जाति के वोटर भी आते हैं और ये बूथ एक सरकारी स्कूल में बने हैं. सरपंच पद की उम्मीदवार के पति बलवान प्रजापत ने भी कहा कि अलग बूथ बनाने से विवाद से बचा जा सकता है. सरपंच पद के लिए अबकी बार नौ उम्मीदवार मैदान में हैं.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply