• January 5, 2016

निजी चिकित्सालय भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सहयोग करें

निजी चिकित्सालय भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सहयोग करें

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को अपरांह् निजी चिकित्सा संस्थानों के संघ के प्रतिनिधिगण से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सक्रिय सहभागिता कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुलभ कराने का आग्रह किया है।
श्री राठौड़ ने प्राइवेट हॉस्पिटल नर्सिंगहोम सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान योजना से जुडऩे के लिए 30 बैडेड हॉस्पिटल की शर्त को 15 बैडेड हॉस्पिटल में बदलने के आग्रह पर विचार करने के लिए आश्वस्त किया।
चिकित्सा मंत्री ने विभिन्न पैकेज के सम्बन्ध में निर्धारित दरों के बारे में अगले वर्ष किये जाने वाले टैंडर के दौरान विचार करने के निर्देश दिये ।
श्री राठौड़ ने स्पष्ट किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् इम्पनलमेंट करवाने के बाद अब योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं कर विड्रा करने वाले निजी चिकित्सालयों के सरकारी कर्मचारियों के अधिस्तीकरण एवं मुख्यमंत्री बीपीएल रक्षा कोष के तहत् अधिस्तीकरण को भी निरस्त किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश शर्मा, अरितिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.नीरज के पवन सहित प्राइवेट हॉस्पीटल नर्सिंगहोम एसोसिऐशन के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

इम्पलान्ट्स की उचित दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित हो ——-– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर –    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न शल्य चिकित्सा के दौरान लगने वाले इम्पलान्ट्स की उचित दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों को इम्पलान्ट्स की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये हैं।
श्री राठौड़ सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ ही अन्य मरीजों को सभी प्रकार के इम्पलान्ट्स की दरों के लिए नये सिरे से पूर्ण पारदर्शी तरीके से टैण्डर कर दरें निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से ओपन टैण्डर कर तत्काल दरें निर्धारित की जायें। उन्होंने राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन को भी विभिन्न इम्पलान्ट्स की दरें ओपन टैण्डर से करने निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस चिकित्सालय में वेन्टीलेटर्स की कमी को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल 10 अतिरिक्त वेन्टीलेटर्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में निजी दानदाताओं का भी सहयोग लिया जायेगा एवं मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा भी खरीद की जायेगी।
चिकित्सा मंत्री ने आउटडोर एवं इमरजेंसी के साथ ही ऑपरेशन थियेटर में सीनियर फैकल्टी की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के समय में घर पर बैठकर प्रैक्ट्सि करने वालों के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। समस्त चिकित्सकों की चिकित्सालय समय के दौरान चिकित्सालयों में ही उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।
श्री राठौड़ ने एसएमएस में आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए चल रही कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा करते हुए। प्रत्येक ब्रेनडेथ का अनिवार्य रूप से सर्टिफिकेशन करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.नीरज के पवन, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.एस.पी.सिंह, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री ओमप्रकाश कसेरा, वाईस चांसलर राजस्थान मेडिकल युनिवरसिटी डॉ. राजाबाबू पंवार, प्रधानाचार्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. यू.एस.अग्रवाल, एसएमएस अधीक्षक डॉ.मानप्रकाश शर्मा, विभिन्न विभागाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply