• January 2, 2016

पंचायतों को निर्माण व विकास के लिये राशि खातों में सीधे भिजवाने का ऐतिहासिक निर्णय

पंचायतों को निर्माण व विकास के लिये राशि खातों में सीधे   भिजवाने का ऐतिहासिक निर्णय

जयपुर – केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री निहालचन्द ने कहा कि सरकार ने पहली बार नगरपालिकाओं व ग्राम पंचायतों को निर्माण व विकास के लिये सीधे ही राशि खातों में भिजवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, इससे निर्माण व विकास के कार्यो में तेजी आएगी।
श्री निहालचन्द शुक्रवार को गंगानगर के राजकीय चिकित्सालय केसरीसिंहपुर में एक करोड 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाली धर्मशाला निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई है,जो धरातल पर दीखने लगी है। उन्होने कहा कि विकास व जनकल्याण के लिये किसी भी तरह के संसाधनों की कमी नही आने दी जाएगी।
उन्होने कहा कि लाभकारी योजनाओं की शुरूआत हो चुकी है। गांव-गांव तथा गरीब तक योजना पहुंचने से कोई भी नागरिक पीछे नही रहेगा। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, जन-धन योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के साकारात्मक परिणाम मिलने लगे है। उन्होने कहा कि अनेक ऐसी योजनाएं प्रारम्भ की है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा तथा गरीब के पीेछे रहने का भी कोई कारण नही होगा।
श्रम नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की दो वर्ष में अनेक उपलब्धियां है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में गत दो वर्षो में 400 करोड़ रूपये की राशि के विकास कार्य हुए है। 180 करोड रुपये की लागत से शुगर मिल तैयार हो चुकी है। 50 करोड रूपये से एच नहर का निर्माण किया गया। 750 करोड़ रुपये की राशि से पक्के खालों के लिये स्वीकृत किए गए है। अब किसानों को 10 प्रतिशत हिस्सा राशि भी नही देनी पडेगी। रबी की फसल के लिये सरकार ने 8 करोड़ रुपये की राशि का बीज वितरित किया है।
श्री टीटी ने कहा कि अनाज मण्डियों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी को दे दिया था। अब वापस मण्डिय़ां ही किसानों व गांवों के लिये सड़क का निर्माण करेगी। उन्होने कहा कि श्रमिक पंजियन योजना में एक ऐसी लाभकारी योजना है,जिसके लिये किसी प्रकार का भेदभाव किये बिना सभी को समान रूप से लाभ दिया है, जिस व्यक्ति ने नरेगा में 50 दिन काम किया हो या किसी संस्था, एजेंसी के पास 90 दिन दिन कार्य किया हो का पंजियन किया जाता है। पंजियन के साथ ही 10 लाख रूपये का बीमा, अंग-भंग होने पर 3 लाख रुपये, मृत्यु होने पर 3 लाख रुपये, घर का मकान बनाने के लिये 1.50 लाख रुपये, लडकी की शादी पर 55 हजार रुपये तथा 6वीं कक्षा से 8 हजार से 15 हजार रुपये तक शिक्षा के लिए दिया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के 50 लाख मजदूरों का पंजियन करेंगे। उन्होने स्कील इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 20-20 युवा लिए है तथा शहरी क्षेत्र में 100-100 युवाओं के आवेदन लेकर उन्हे प्रशिक्षण व रोजगार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 148 से अधिक विभिन्न ट्रेड प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। केसरीसिंहपुर में 11 जनवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा।
केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री निहालचन्द व श्रम नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कृषक की सर्प दंश से मुत्यु होने पर उसकी पत्नि श्रीमती चरणजीत कौर को 3 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक दिया। इसी प्रकार हाथ की अंगुली कटने पर एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये तथा एक अन्य को 10 हजार रुपये की सहायता दी गई।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply