• December 21, 2015

सरवाड़ और केकड़ी में विकास कार्यों का शुभारम्भ :- शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी

सरवाड़ और केकड़ी में विकास कार्यों का शुभारम्भ :- शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी

जयपुर – अजमेर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। राजस्थान शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान उन्नति का एक नया इतिहास लिख रहा है।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर जिले के केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम के साथ केकड़ी क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने सरवाड़ में करीब 1.75 करोड़ की लागत के तहसील भवन, रामपाली व धुंधरी में 35 लाख रूपए की लागत के विद्यालय भवन का शिलान्यास एवं केकड़ी में एक करोड़ से अधिक लागत के जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव सोच और पहल के कारण आज राजस्थान हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली सहित हर क्षेत्र में उन्नति और प्रगति हो रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से एक करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। राज्य के 167 निजी चिकित्सालयों में भी भामाशाह कार्ड धारकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। आमजन को 30 हजार से लेकर 3 लाख रूपए तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त मिलेगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य में दो सालों में 60 हजार से ज्यादा युवाओं को नियमित नियुक्ति दी गई है। इसी तरह 71 हजार से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन तथा एक लाख से अधिक नई नई नौकरियां मिलेंगी। आगामी छ: महीने में शिक्षा विभाग में 61 हजार नई नियुक्तियां होंगी। इनमें 33 हजार शिक्षा सहायक, 13 हजार शिक्षक एवं 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रीट के माध्यम से होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में भी शानदार उपलब्धि हासिल की हैं। शिक्षा विभाग ने लम्बे अरसे के बाद पदोन्नतियां की। राज्य में विभाग के 55 हजार कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। राज्य में शिक्षा के ढांचे को सुधारने के लिए 5 हजार विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा एक ही विद्यालय में उपलब्ध होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान ने हाल ही सम्पन्न रिसर्जेन्ट राजस्थान का आयोजन कर इतिहास रच दिया है। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 3 लाख 30 हजार करोड़ के निवेश के एम.ओ.यू. हुए हैं। प्रदेश में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, इटली, आस्ट्रेलिया अन्य देशों सहित देश के बड़े औद्योगिक घरानों ने ऊर्जा एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए एम.ओ.यू. किए हैं। इस निवेश से प्रदेश में लाखों रोजगार उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए नवीं कक्षा की 5.25 लाख बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई है। साथ ही ऐसी बालिकाएं जो 5 किलोमीटर से अधिक दूरी से विद्यालय आती हैं। उनके लिए 20 रूपए प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट वाउचर की व्यवस्था शुरू की गई है। प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस साल 43 हजार लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र का अभुतपूर्व विकास हुआ है। राज्य सरकार ने ओलावृष्टि पीडि़त किसानों को राहत देते हुए केकड़ी क्षेत्र में 110 करोड़ रूपए का मुआवजा वितिरित किया है। साथ ही सड़क, पानी, बिजली एवं अन्य विकास कार्यों में भी करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है।
विधायक श्री गौतम ने कहा कि केकड़ी में अजमेर, जयपुर बाईपास सड़क 11 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित करायी जा रही है। इसी तरह केकड़ी शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को केन्द्र में रखकर उसकी उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड योजना , न्याय आपके द्वार, जल स्वावलम्बन अभियान सहित ऐसे ही दर्जनों कल्याण्कारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचायी है। प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, सरवाड़ प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, श्री राधेश्याम पोरवाल, केकड़ी प्रधान पूजा सैनी, केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, सरवाड़ नगर पािलिका अध्यक्ष विजय लढ्ढा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply