• December 20, 2015

विधिक चेतना शिविर का आयोजन :: न्यायालय के आदेश :: रैन बसेरे के आकस्मिक निरीक्षण

विधिक चेतना शिविर का आयोजन :: न्यायालय के आदेश :: रैन बसेरे के आकस्मिक निरीक्षण

प्रतापगढ़- आम जन और विशेष रूप ग्रामीण अंचल में जनजागृति लाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में चलाये जारहे विधिक चेतना अभियान के तहत गांव-गांव ढाणी-ढाणी में जहां भी जैसे भी संभव हो सामान्य कानूनों की जानकारी मुहैया कराने हेतु ग्राम नारायणखेडा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा की सहभागिता में विधिक चेतना शिविर का आयोजन हुआ।

आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित आये ग्रामवासियों को अपने-अपने बच्चों को पढाने का महत्व समझाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने ग्रामवासियों को बच्चों को पढ़ाने का महत्व समझाते हुए उन्हें  कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि किस प्रकार शिक्षा से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है।
उन्होने इस अवसर पर वर्तमान में समाज द्वारा बालिकाओं की शिक्षा पर जोर नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट करते हुए आज के युग में शिक्षा को किसी भी बालक अथवा बालिका के सर्वांगीण विकास हेतु अन्यन्त महत्वपूर्ण बताया।
विधिक चेतना शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-सोनाली प्रशान्त शर्मा ने सीधी एवं सरल भाषा में बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, एवं बच्चो के अपहरण किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बाल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर बाल श्रम रोकथाम हेतु बच्चों का नियमित रूप से विद्यालय भेजने, बाल श्रम के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहीं भी बच्चों का शोषण होते हुए , बच्चों से श्रम कराने वाले उद्योग,बाल तस्करी से जुडे़ समूह, बाल विवाह इत्यादि के संबंध में चाइल्ड हैल्प लाईन 1098 की जानकारी भी प्रदान की।
शिविर में थाना प्रभारी उदयसिंह खंगारोत, सरपंच-देवीलाल, दयालसिंह राजपुत एवं धीरजमल जैन एवं भोलूराम इत्यादि भी उपस्थित रहे।

बन्दियों को नियमित चिकित्सा सुविधा ——————–प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर गोविन्द सिंह चन्द्रावत एवं जिला परिवहन अधिकारी-रामराज खाती ने जिलाकारागृह में निरूद्ध कुल 270 बन्दियों के जमावड़े से अपने कानूनी अनुभवों को साझा किया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर विधिक चेतना का प्रचार-प्रसार सहज एवं सुलभ तरीके से संभव हो सके इसी उद्धेश्य से गठित विधिक जागरूकता टीम के सदस्य पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्दसिंह चन्द्रावत ने अपने अनुभवों के आधार पर कारागृह में उपस्थित बन्दीयांे को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बन्दीयों  से बारी-बारी कानूनी सलाह एवं चाही गई अन्य जानकारियां सहज एवं सरलता से उपलब्ध कराई।

टीम ने बन्दीयों को उनके अधिकारों  के साथ-साथ जेल मेन्यूअल के अनुसार नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए उनके अधिकार, कर्तव्य एवं उनके प्रकरणों  के बारे में उनकी जिज्ञासाओं का भी शान्ति के साथ समाधान किया।
अपने निरीक्षण के दौरान विधिक जागरूकता टीम को बन्दियों को राज्य सरकार की ओर से जिला कारागृह में निरूद्ध बन्दियों को समुचित चिकित्सा सुविधा नियमित रूप से डाॅ. हितेष जोशी एवं कम्पाउन्डर राजेश मीणा द्वारा जैल पर ही मुहैया होने की बात जानकारी में आई।

विधिक जागरूकता टीम के दौरे के समय जिला कारागृह के मुकेश इत्यादि स्टाॅफ ने भी अपना सक्रिय सहयोग करते हुए बन्दीयों एवं विधिक जागरूकता टीम के बीच की कडी का काम किया।

– मन्दसौर रोड़ की मरम्मत ——————– प्रतापगढ़ – सिविल न्यायाधीश मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ श्री प्रशान्त शर्मा के न्यायालय में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा अधिषाशी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ के विरूद्ध न्यायालय के आदेश के निष्पादन के कार्यवाही हेतु आवेदन पेश किया जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज करते हुए अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ को तलब किया गया। जिस पर सहायक अभियंता इन्दरमल सोमानी उपस्थित हुए। जिन्होंने न्यायालय में लिखित में जवाब पेश कर प्रतापगढ़ से राजपुरिया सड़क मार्ग शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करवा देने को जवाब प्रस्तुत किया।

प्रतापगढ़ से राजपुरिया सड़क मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है जिसको दुरूस्त कराये जाने बाबत् पूर्व में माननीय स्थाई लोक अदालत समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। एवं न्यायालय द्वारा एक माह सड़क को पूर्ण गूणवत्तापर्ण तरीके से डामरीकृत दुरूस्त किये जाने का आदेश प्रदान किया था।

परन्तु चार माह बीत जाने के भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़क मार्ग को दुरूस्त नहीं किया एवं प्रतापगढ़ से बरडि़या तक सड़क मार्ग को सही ढंग से दुरूस्त नही किया इस पर अधिवक्ता रमेंश चन्द्र शर्मा द्वारा सिविल न्यायाधीश महोदय प्रतापगढ़ के समक्ष न्यायालय के आदेश निष्पादन एवं कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर न्यायालय द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग को आदेश प्रदान किया कि एक माह के भीतर उक्त सड़क मार्ग को पूर्ण गुणवत्तापूर्ण डमरीकृत करें एवं कार्य की प्रगति रिपोर्ट तीन-तीन दिन की अवधि में न्यायालय को प्रस्तुत करें।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने अपने जवाब में बताया कि ठेकेदार 4026800/- जब्त कर ली गई है एवं यह राशि बैंक में जमा करा दी गई हेै। एवं 21 दिसम्बर 2015 को उक्त सड़क मार्ग को एक माह में दुरूस्त कराये जाने बाबत् निविदाएं प्राप्त कर उक्त सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभिभाषक संघ के अधिवक्ता सुनील मेहता, अजय कुमार पिछोलिया, गोपाल कुमावत, रमेश चन्द्र शर्मा प्रथम, सचिन पटवा, शिवराम गुर्जर, त्रिभुवन सुथार, सिद्धार्थ गौड़, मनीष शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए जनहित में दुरूस्त किये जाने का मजबूती से अपना पक्ष रखा।

रैन बसेरे के आकस्मिक निरीक्षण————–———कड़ाके की सर्दी में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खूले में सोने को बाध्य ना हो इसकी निगरानी एवं संतुष्टि के लिये माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के अनुसरण में  शुक्रवार रात्रि को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रशान्त शर्मा नगर परिषद द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरे के आकस्मिक निरीक्षण हेतु पहुंचे ।REN BASERA

देर रात्रि को अपने औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रशान्त शर्मा़ नगर परिषद के सौजन्य से संचालित रैन बसेरे के भवन एवं उसके इंचार्ज द्वारा रखी गई साफ-सफाई से पूर्णतया संतुष्ट दिखे परन्तु ठंड के इस मौसम में भवन में उपलब्ध आश्रितों के स्थान को देखते हुए ठंड से बचाव के साधन-गद्दे-रजाई तथा दरीयों की संख्या अपर्याप्त माना।

इस हेतु प्राधिकरण द्वारा जिला कलक्टर, सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद से प्रतापगढ़ नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं अथवा दानदाताओं से यथासंभव सहयोग लेकर ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त संख्या में रजाई-कम्बल गद्दो की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे के इंचार्ज संजय द्वारा रात्रि को रैन बसेरे के आस-पास अवांछित तत्वों का जमावड़ा होने एवं दिन के समय भी नषाखोर तत्वों के परिसर में बेसुध पड़े रहने की जानकारी कराये जाने पर प्राधिकरण स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस प्रषासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सिपाही एवं रात्रि गष्त की समुचित व्यवस्था मुहैया कराने का आष्वासन दिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply