• December 17, 2015

झीलों की नगरी में सुकून दे रहे हैं नगरीय विकास के सुनहरे प्रपात – डॉ. दीपक आचार्य उप निदेशक

झीलों की नगरी में सुकून दे रहे हैं  नगरीय विकास के सुनहरे प्रपात  – डॉ. दीपक आचार्य  उप निदेशक

सू०ज०वि० (उदयपुर)        देश-दुनिया में मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर अब अत्याधुनिक नगरीय विकास का दिग्दर्शन करा रही है। स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर उदयपुर नगर देशी-विदेशी सैलानियों के आकर्षण का वैश्विक महत्व भरा केन्द्र है जहाँ नैसर्गिक रमणीयता, नगरीय सौन्दर्य और आधुनिक विकास मिलकर पर्यटकों के लिए स्वर्ग बने हुए हैं।UDAIPUR (5)

उदयपुर शहर के बहुआयामी विकास व सौन्दर्यीकरण के साथ ही  बुनियादी लोक सेवाओं व सुविधाओं के व्यापक विस्तार की दृष्टि से वर्तमान सरकार के दो वर्ष उपलब्धि मूलक रहे हैं। उदयपुर नगर निगम व नगर विकास प्रन्यास के समन्वित प्रयासों से उदयपुर ने शहरी विकास के क्षेत्र में कई नवीन आयाम स्थापित किए हैं।

स्मार्ट सिटी बनाने बहुआयामी पहल

उदयपुर के बेहतरीन विकास के लिए नगर निगम अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जुटा हुआ है। इसके लिए गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया के मार्गदर्शन में नगर निगम के महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी एवं उनकी टीम अहर्निश प्रयासों में जुटी हुई है।

नागरिकों से संबंधित तमाम सरोकारों की पूर्ति और सुविधाओं के विस्तार के साथ ही शहरी विकास की गतिविधियों को लोक सहभागिता से पूर्ण करने और उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के भगीरथी प्रयासों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।UDAIPUR (3)

उदयपुर को देश और दुनिया की बेस्ट स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर समन्वित और समर्पित प्रयास जारी हैं। इसे वैश्विक स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए डेनमार्क के उच्चस्तरीय दल एवं विशेषज्ञ भी उदयपुर के दौरे कर सहभागिता की रूपरेखा बना चुके हैं।

नगर निगम की ओर से लेकसिटी को अत्याधुनिकविकसित और सौन्दर्यशाली शहर बनाने के लिए भरसक कोशिशें जारी हैं। इसके अन्तर्गत उदयपुर शहर के टाउन हॉल में हाथीवाला पार्क स्थल पर 1437.5 लाख की लागत से भूमिगत पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। हिरणमगरी सेक्टर-में 450 लोगाें की बैठक क्षमता का मिनी ऑडिटोरियम निर्माणाधीन है जिस पर  325 लाख की लागत आएगी। नगर निगम परिसर में 150.63 लाख की लागत से शहीद स्मारक एवं शौर्य दीर्घा का निर्माण कराया गयाजिसमें 34 महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।

शहीद स्तम्भ के जीर्णोद्धार के साथ ही आकर्षक पार्क भी विकसित किया गया है। गुलाबबाग में ऎतिहासिक कमल तलाई पर 95 लाख व्यय कर फुटपाथ तथा हाथीवाले फव्वारे लगाए गये। शहर के विभिन्न स्थलों पर प्रेरक व्यक्तित्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप,भक्तिमती मीरा बाई, हाड़ी रानी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भैरोंसिंह शेखावत की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जिन पर 112.50 लाख व्यय किये गये। फतहसागर पर सौन्दर्यकरण व उद्यान विकास के तहत  110 लाख रुपये के कार्य करवाए गए।

नागरिक सुविधाओं पर जोर

उदयपुर शहर के विकास की दृष्टि से नगर विकास प्रन्यास ने 2 वर्ष की अवधि में दीर्घकालीन उपयोग व दूरदर्शी जनहितकारी कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दिया है। राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजनान्तर्गत फतहसागर झील संरक्षण पर 39.61 करोड़ तथा पिछोला झील के संरक्षण पर 65.66 करोड़ की धनराशि व्यय कर विभिन्न कार्य करवाये गये हैं। मास्टर प्लान की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण व बोटलनेक हटाने का कार्य किया गया।  उदयपुर शहर में प्रवेश से संबंधित विभिन्न मार्गों के अवरोधों को हटाकर मार्गो को  चौड़ा कर सड़क निर्माण किया गया। इससे यातायात दबाव से राहत मिली है।

परिधीय गाँवों को मिला शहरी विकास का सुकून

       मास्टर प्लान के गाँवों में विकास कार्य कराये गये। इनमें सूखा नाका पुलिया (285 लाख) के साथ ही हवाला खुर्दभुवाणानेलातितरड़ीरानीजी की बावड़ी,सवीना व कानपुर में सड़क व नाला निर्माण किया गया। इन कार्यों पर 266.50 लाख की धनराशि खर्च हुई।

खेल विकास

        उदयपुर संभाग मुख्यालय पर खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं देकर निखारने तथा खेल विकास के लिए चित्रकूट नगर में महाराणा प्रताप खेलगांव में आउटडोर खेल कोर्ट (टेनिसबॉस्केटबॉलवालीबॉलआर्चरीतरणताल) में खेल गतिविधियां संचालित हैं। जूडोबॉक्सिंग हालराईफल शूटिंगकोर्टस्क्वेशकोर्ट आदि इन्डोर खेल कोर्ट के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। खेल गांव में 20.55 लाख की धनराशि से मैरिज गार्डन विकसित किया गया है।

आवासीय सुविधा

       अफोर्डेबल हाउसिंह पॉलिसी (मेगा आवास योजना) में धोली मगरी में विभिन्न श्रेणियों के 1696 में से 928 फ्लेट्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनके आवंटन के लिए ई-लॉटरी से चयन कर सफल आवंटियों को आवंटन पत्र जारी कर दिए गए हैं।

ड्राइविंग ट्रेक

        मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत चित्रकूट नगर सुखेर में ड्राइविंग ट्रेक का निर्माण पूर्ण हो चुका है। नगर विकास प्रन्यास में कम्प्यूटराईजेशन व एमआईएस विकास कार्यवाही जारी है।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

        एकलिंगपुरा में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, नगर विकास प्रन्यास व नगर निगम के मध्य त्रिपक्षीय करार के अंतर्गत 20 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित है।

शहर सौन्दर्यीकरण

        शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़कों के मीडियम व रोड साईट्स पर वृक्षारोपण कर इनका संधारण व्यावसायिक/स्वयंसेवी संस्थाओं तथा औद्योगिक समितियों को गोद देकर उनके माध्यम से कराया जा रहा है। इससे पर्यावरण संरक्षण व हरीतिमा संवर्धन के साथ ही नगरीय सौन्दर्यीकरण को खासा सम्बल प्राप्त हुआ है।

उदयपुर में शहरी विकास गतिविधियों को आदर्श स्वरूप देने में उल्लेखनीय जनसहभागिता प्राप्त हो रही है और इसी का परिणाम है कि लेकसिटी में नगरीय विकास के साथ लोक सुविधाओं और जनोपयोगी सेवाओं का परचम लहराने लगा है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply