विधानसभा में संकल्प: भदौरा से सीधी तक रेल्वे लाईन – विधायक केदारनाथ शुक्ल

विधानसभा में संकल्प: भदौरा से सीधी तक रेल्वे लाईन – विधायक केदारनाथ शुक्ल

सीधी  13 दिसम्बर । विधायक केदारनाथ शुक्ल ने सीधी जिले के समुचित विकास हेतु रेल्वे स्टेशन भदौरा से जिला मुख्यालय सीधी तक नई रेल्वे लाईन बनाये जाने का अशासकीय संकल्प मध्यप्रदेश के मौजूदा सत्र में सदन के पटल में रखा। संकल्प स्वीकृत करते हुये कहा गया कि ‘‘ यह सदन केन्द्र शासन से अनुरोध करता है कि रेल्वे स्टेशन भदौरा से जिला मुख्यालय सीधी तक रेल्वे लाईन बनाई जाय।’’Kedar Bhaiya PP

सदन में संकल्प पर चर्चा करते हुये विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि – सीधी जिला मुख्यालय रेल्वे से वंचित है।जिला मुख्यालय से 30-35कि.मी. की दूरी पर भदौरा रेल्वे स्टेशन है।अगर इसे सीधी से जोड़ दिया जाय तो सीधी जिले का विकास हो सकता है।

यह कृषि प्रधान जिला है, यहां कोई उद्योग नहीं है।अगर रेल्वे लाईन सीधी में पहुंच जायेगी तो वहां के लोगों को बाहर आने जाने व व्यापारिक क्षेत्रो में भी प्रोत्साहन मिलेगा, उद्योग भी यहां पर आने के लिये आकर्षित होंगे। वहीं औद्योगिक नगरी सिंगरौली और कटनी से सीधी जिला जुड़ जायेगा।आसपास के नौजवान भी बांकी की दुनिया से जुड़ जायेंगे।

श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है ‘‘ न सौ पढ़ा- न एक लढ़ा ’’ मतलब एक बाहर निकला हुआ आदमी सौ पढ़े लिखे लोगों के बराबर होता है।यहां पर हम शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं, उद्योग के क्षेत्र में हम पीछे हैं, आवागमन के क्षेत्र में भी हम पीछे हैं। ऐसी स्थिति में सीधी जिला मुख्यालय को भदौरा रेल्वे स्टेशन से जोड़ा जाना बहुत जरूरी है।यहां पर नई रेल्वे लाईन बनाई जाय, ऐसा मेरा संकल्प है, कृपया पारित करें।

 सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा – अध्यक्ष महोदय इस संकल्प का सम्मान करते हुये हम भी इसके समर्थन में हैं कि यह रेल्वे लाईन बहुत जरूरी है।रीवा से सिंगरौली रेल लाईन का काम बहुत धीरे- धीरे चल रहा है, उसको भी इसमें रिमाइंडर के लिये शामिल करा लें।

संकल्प पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुये प्र्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवाने कहा कि रेल्वे स्टेशन भदौरा से जिला मुख्यालय सीधी तक रेल्वे बनाये जाने का जो प्रस्ताव आया है, उसके लिये परिवहन विभाग माननीय विधायक जी की भावना से सहमत है, इसको भारत शासन को अग्रेषित किया जावेगा।

सीधी जिला मुख्यालय सहित जिले के दक्षिणी क्षेत्र के विकास के लिये सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल का पारित यह संकल्प सराहनीय है। निगरी में तापविद्युत परियोजना की स्थापना के उपरांत अन्य औद्योगिक इकाईयां सीधी जिले में उद्योग स्थापना में रुचि दिखा रही हैं। किन्तु आवागमन की असुविधा से उन्हें सोचना पड़ रहा है। भदौरा से सीधी तक रेल्वे लाईन बन जाने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

विजयसिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुननगर, सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply