- December 13, 2015
लघु उद्योग : मरचूला में पीतलनगरी का शिलान्यास
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योग स्थापित करने की मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल रंग लाने लगी है। रविवार को अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के अन्तर्गत मरचूला में पीतलनगरी का शिलान्यास किया जायेगा। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर औद्योगिक सलाहाकार रणजीत रावत कलआज इसका शिलान्यास करेंगे।
इस अवसर पर श्री रणजीत रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देश पर एमएसएमई सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग नीति के अन्तर्गत पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योग स्थापित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पीतलनगरी के बनने से जहां एक ओर स्थानीय लोंगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं इस कला व इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
श्री रावत ने यह भी बताया कि प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित और उपलब्ध संसाधनों पर आधारित लघु उद्योगों की स्थापना करके स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सिडकुल के अन्तर्गत 145 हेक्टेयर भूमि पर पीतलनगरी विकसित की जायेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सिडकुल के महाप्रबन्धक एसएल सेमवाल ने बताया कि इस पीतलनगरी के लिये काश्तकारों से भूमि क्रय की गई है और 79 किसानों को 01 करोड़ 22 लाख रूपये सरकारी दर पर किसानों को भुगतान किया गया।
काश्तकारों की भूमि के साथसाथ इस पीतलनगरी के लिये सरकारी भूमि भी ली जा रही है। श्री सेमवाल ने बताया कि पीतलनगरी में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 11 करोड़ रूपये मंजूर किये गये है। जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में ड्रेनेज व सड़क के लिये 250 करोड़ रूपये अवमुक्त किये जा चुके है। उन्होेंने यह भी बताया है कि इस पीतलनगरी में लगभग 32 यूनिट स्थापित किये जायेेंगे और इसे सिडकुल द्वारा विकसित किया जा रहा है।