• December 9, 2015

चाईनींज एवं धातु लगे मांझे के उपयोग करने पर कार्यवाही

चाईनींज एवं धातु लगे मांझे के उपयोग करने पर कार्यवाही

जयपुर, 8 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री कृष्ण कुणाल ने जयपुर जिला ग्रामीण क्षेत्र में चाईनींज मांझा एवं धातु लगे मांझे के उपयोग से आमजन व पक्षियों को हानि पहुंचाने की संभावनाओं को देखते हुए तथा आम नागरिक व पशु-पशियों की सुरक्षा हेतु तत्काल निवारक कार्यवाही किये जाने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की जाकर जयपुर जिले की ग्रामीण सीमाओं के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति चाईनींज मांझा एवं धातु लगे मांझे का निर्माण, परिवहन, भण्डारण, विक्रय एवं उपयोग नहीं करेगा तथा प्रात: 6 बजे से प्रात : 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से रात्री 7 बजे तक कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का पंतग नहीं उडायेगा। यह आदेश 6 दिसम्बर 2015 को प्रात: 8 बजे से 31 जनवरी 2016 को प्रात: 7 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाये जा सकेंगे।

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटाबेस के अद्यतन एवं भामाशाह आंकडा संकलन में लापरवाही बरतने पर तीन कार्मिक निलम्बित

जिला कलक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन श्री कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटाबेस के अद्यतन एवं भामाशाह आंकडा संकलन में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों की अवहेलना तथा लापरवाही बरतने पर तीन कार्मिकों को निलम्बित किया है।

इस आदेश के अनुसार नगर निगम के सांगानेर जोन में नियुक्त प्रगणक राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय सांगानेर की अध्यापिका सुमन गौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेटोर की अध्यापिका कुमकुम शर्मा एवं विद्याधर नगर जोन में नियुक्त प्रगणक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरी झोटवाडा की वरिष्ठ अध्यापिका निशी अग्रवाल द्वारा एनपीआर के डाटाबेस अद्यतन कार्य को जनगणना कार्यक्रम निदेशालय भारत सरकार का समयबद्व कार्यक्रम है, के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों की अवहेलना, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारणतत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को जनगणना में नियुक्त 177 कार्मिकों को रिलीव करने के निर्देश
जिला कलक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन श्री कृष्ण कुणाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक प्रथम को जिले के नगर निगम के सांगानेर जोन में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटाबेस को अद्यतन एवं आधार व राशनकार्ड की सूचनाओं के संकलन के  लिए नियुक्त प्रगणको को जिन्होंने जनगणना हेतु ब्लॉक प्राप्त नहीं करके अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं करने और अनुपस्थित रहने वाले 123 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रगणकों एवं 54 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नियुक्त प्रगणकों द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने व अनुपस्थित रहने के कारण उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इन नियुक्त प्रगणकों को एनपीआर के कार्य हेतु पाबन्द करने तथा उक्त कार्य शीघ्रता से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।

जिले की सभी 532 ग्राम पंचायतों में “विशेष ग्राम सभा” का आयोजन 9 दिसम्बर को जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 9 दिसम्बर 2015 को जयपुर जिले की सभी 532 ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
—-

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply