• December 5, 2015

आरोग्य राजस्थान अभियान को अन्य प्रदेशों में भी लागू किया जाए – सांसद नागौर

आरोग्य राजस्थान अभियान को अन्य प्रदेशों में भी लागू किया जाए  – सांसद नागौर

जयपुर – राजस्थान से नागौर के सांसद श्री सी.आर. चौधरी ने संसद के शीतकालीन सत्र् मे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई ‘आरोग्य राजस्थान अभियानÓ की सराहना करते हुए इसे देश के अन्य प्रदेशों में भी इसे लागू करने की अपील की।

सांसद श्री चौधरी ने कहा कि एक नवम्बर से शुरू की गई आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक परिवार का हैल्थ कार्ड बनाया जा रहा है। कुल मिलाकर सरकार प्रदेश के सभी लोगों की स्वास्थ्य कुंडली बना रही है।

श्री चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से राजस्थान सहित देशभर में हर साल विभिन्न बीमारियों से होने वाली मौतों एवं उनकी रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी।

सांसद श्री चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि भारत में हर साल करीब 2 करोड 70 लाख बच्चे जन्म लेते हैं, लेकिन उनमें से करीब 5 लाख बच्चे दूसरा जन्म दिन नहीं देख पाते और करीब 1.8 मिलियन बच्चे पांचवां जन्मदिन नहीं देख पाते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें निमोनिया व डायरिया जैसी बीमारियों से हो रही हैं। इसके साथ कुपोषण की समस्या भी राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में है।

उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से केन्द्र सरकार बच्चों की मृत्यु दर कम करने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक हम 65 प्रतिशत बच्चों को ही बचा पा रहे हैं। सांसद ने यह भी कहा कि श्रीलंका व बांग्लादश जैसे छोटे-छोटे देश भी भारत से अच्छी स्थिति में है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply