• December 2, 2015

आदिवासी दिक्कतों की परवाह न कर बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलाएं -जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

आदिवासी दिक्कतों की परवाह न कर बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलाएं -जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

जयपुर – जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नन्द लाल मीणा ने आदिवासी समाज के लोगों को शिक्षा की अहमियत से अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें खुद को कितनी ही दिक्कत क्यों न झेलनी पड़ें, लेकिन बालक-बालिकाओं की शिक्षा में कोई कमी नहीं रखें। क्योंकि यह आपका भविष्य है और इसे अच्छी दिशा देना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार भी पूरा प्रयास कर रही है जिसका फायदा उठाएं।
मंत्री श्री मीणा ने मंगलवार को प्रतापगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत मधुरा तालाब व नकोर में जनजाति आश्रम बालिका छात्रावास के भवनों के शिलान्यास समारोहों को संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर ही व्यक्ति विवेकसम्मत निर्णय करने योग्य बनता है।
उन्होने कहा कि जब सभी अपने दिमाग से निर्णय करने लगेंगे और किसी के बहकावे में नहीं आएंगे तभी लोकतन्त्र सच्चे अर्थ में सफल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा बढ़ेगी तो हर क्षेत्र में बिचौलिए खत्म होंगे और शोषण का अन्त होगा। श्री मीणा ने शराब जैसे नशे से हो रहे नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि जिस परिवार का मुखिया नशा करता है उस परिवार में कभी खुशहाली, समृद्घि व शांति नहीं होती। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को हाथ खड़ा करवाकर शराब व अन्य नशा नहीं करने का संकल्प दिलवाया।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री ने नकोर में बालक छात्रावास खोलने, बालिका छात्रावास को क्रमोन्नत कर सौ बैडेड करने, सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दो नए कमरे बनवाने व सिंचाई के लिए लिफ्ट लगाने की घोषणा की। बड़ी सादड़ी विधायक श्री गौतम लाल दक ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा सहित सभी वर्गों के विकास के प्रति प्रयासरत है। हर पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोल दी है। जगह-जगह आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास खोले जा रहे हैं। इससे शिक्षा की पहुंच सभी तक आसान हो रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल-स्कूटी वितरण व इंसपायर्ड अवार्ड जैसे प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं ताकि बालिकाएं पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें।
विधायक श्री दक ने आश्रम छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर रही छात्राओं के बोर्ड परीक्षाओं की राज्य मेरिट में आने पर अपनी ओर से एक लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की। विधायक दक ने कहा कि सरकार ने किसानों के दर्द को समझते हुए बंद पड़ी लिफ्ट सिंचाई योजनाओं को चालू किया है। साथ ही नई लिफ्ट योजनाओं को भी मंजूरी दी है। आदिवासी किसानों को कुएं पर बिजली कनेक्शन, मोटर व पम्प सेट लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। भामाशाह कार्ड से प्रार्थी को मिलने वाली सरकारी सहायता सीधे उसके खाते में जाएगी। इससे जहां एक ओर भ्रष्टाचार खत्म होगा वहीं दूसरी ओर वास्तविक एवं पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो सकेगा। केन्द्र सरकार की ओर से मात्र 12 रुपए साल के हिसाब से 2 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा किया जा रहा है।
समारोह में जिला प्रमुख सारिका मीणा ने छात्रावासों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि बालिकाएं यहां अध्ययन कर अपना भविष्य सुन्दर बना सकेगी। नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व मंत्री नन्दलाल मीणा के प्रयासों से बालिकाओं के शिक्षा हासिल कर उच्च मुकाम हासिल करने के सपने साकार होंगे। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply