• December 1, 2015

स्वच्छ भारत मिशन की प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त जारी

स्वच्छ भारत मिशन की प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त जारी

जयपुर – स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर जिले में निर्मित शौचालयों के लिए प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त के लगभग 25 करोड़ रूपये जिला परिषद को प्राप्त हुए हैं। जिनमें से लगभग 21 करोड़ रूपये की राशि संबंधित पंचायत समितियों को हस्तांतरित हो चुकी है। इसे पात्र परिवारों को वितरित किया जाएगा। यह जानकारी राजस्व अधिकारियों की बैठक में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ आरूषी मलिक ने दी।
जिला कलक्टर डॉ मलिक ने पुष्कर को टेम्पल टाउन विकसित कर वाराणसी के समकक्ष धार्मिक पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुष्कर सरोवर को केन्द्र बिन्दु मानते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तक विकास के प्रस्ताव विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए जाएंगे। भूमि, सड़क, मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य विभागीय गतिविधियों को आगामी 10 वर्षों की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले की समस्त रोड साईड से झाडिय़ों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की तकनीकी सुविधा समय पर जिला परिषद को भेजी जाएं। जिले की 45 वर्ष से कम आयु वाली विधवा पेंशनर्स के बच्चों को पालनहार योजना के द्वारा लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पंचाय समितिवार समीक्षा की गई। प्रत्येक तहसीलदार को कम से कम दो ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने लिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने आज प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों के साथ बैठक ली। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। अरांई, भिनाय, केकड़ी,किशनगढ़, पीसांगन, सरवाड़ और श्रीनगर से आए सरपंचों, उपसरपंचों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों ने अपनी ग्राम पंचायत को दिसम्बर माह में खुले में शौच से मुक्त कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करने के लिए वचनबद्घता दोहराई।
स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित
स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने पर जिला कलक्टर अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply