डिफेंस रैपर सहित 312 बोतल बरामद

डिफेंस  रैपर सहित 312 बोतल बरामद

बहादुरगढ़- (संदीप) –  गुजरात ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब की भारी खेप कानौंदा गांव के पास झज्जर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बरामद किया । पुलिस ने शराब से भरी कार सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गाड़ी से 312 बोतल अवैध शराब बरामद हुई ।

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल के प्रदेश को नशामुक्त करने व तस्करी पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हैं। निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है। जिला पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

नाकाबंदी

एसआईटी बहादुरगढ़ की एक टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि प्रभात भाई लूना निवासी सेना नगर आकाश कॉलोनी मेन बाजार जाम नगर गुजरात तथा विजय नगर रोहतक निवासी धर्मेंद्र अवैध शराब की तस्करी करते हैं। दोनों अवैध शराब कार में भरकर बोतलों पर डिफेंस के फर्जी लेबल लगाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से गुजरात भेजते हैं। उनकी गाड़ी सोनीपत की तरफ से आएगी। पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर गांव कानौंदा के पास कुलासी मोड पर नाकाबंदी कर वाहनों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक कार को रुकवा कर चेक किया तो उसमें अवैध शराब पाई गई।

बोतलों पर डिफेंस  रैपर

गाड़ी जांच के दौरान 12 बैग मिली. जिसमें 312 बोतल बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की बोतलों पर फॉर सेल टू डिफेंस पर्सनल ओनली लिखा था। इस संबंध में आरोपी कोई लाइसेंस और परमिट नहीं दिखा सके।

शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही गाड़ी सहित फर्जी लेबल लगाकर ले जाई जा रही अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया गया । इस बारे में थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी कहां – कहां से शराब लेते थे और कहाँ सप्लाई करते थे । इसके संबंध में आरोपियों से पता लगाया जाएगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply