- November 29, 2015
एक दिसम्बर से पुन: भामाशाह नामांकन शिविर
जयपुर -जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने जिले में भामाशाह योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों की महिला मुखियाओं के भामाशाह नामांकन करने तथा भामाशाह कार्ड वितरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने लिये एक दिसम्बर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं दस नगरपालिकाओं में तथा जयपुर नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार 15 दिसम्बर से 15 जनवरी 2016 तक पुन: भामाशाह नामांकन शिविर ओयोजित करने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेेतु भामाशाह के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर शनिवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित भामाशाह योजना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन0पी0आर) को अद्यतन करने संबधी कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के एडीपीसी, जिला रसद अधिकारी प्रथम व द्वितीय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉबकार्डधारी श्रमिकों,राशनकार्डधारियों एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित पेंशनधारियों का सर्वे कर सीडिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाये।
उन्होंने भामाशाह नोडल अधिकारी एवं संाख्यिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जिन महिला मुखियाओं के भामाशाह कार्ड बन गये हैं, उनके कार्ड ई-मित्र केन्द्रों एवं संबधित कार्मिकों द्वारा पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिले में नियुक्त एडोप्र्टस अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से भी महिला मुखियाओं के भामाशाह कार्ड वितरित कराये जायें तथा एडोप्र्टस को ये निर्देश दिये कि वे महिला मुखियाओं को भामाशाह कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अधिकाधिक जानकारी दी जाये।उन्होंने कहा कि एडोप्टर्स अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि वे अपने अपने क्षेत्र में वितरित भामाशाह कार्ड में से 50 प्रतिशत भामाशाह कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन भी करें।
जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना के तहत पायलट प्राजेक्ट में चयनित सांगानेर पंचायत समिति तथा झोटवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में शत प्रतिशत परिवारों की महिला मुखियाओं के भामाशाह नामांकन एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉबकार्डधारी श्रमिकों,राशनकार्डधारियों एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित पेंशनधारियों का सर्वे कर सीडिंग का कार्य 5 दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु सबंधित उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों ,नगर निगम के जोन उपायुक्तों व नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) को अद्यतन करने संबधी कार्य के संबध में विस्तार से जानकारी ली तथा जयपुर नगर निगम के 6 जोन क्षेत्रों में एन0पी0आर0 को अद्यतन करने का कार्य समयबद्व पूर्ण नहीं किये जाने के कारण मोती ड़ूंगरी, हवामहल (पश्चिम), हवामहल (पूर्व), विद्याधर नगर, मानसरोवर एवं सांगानेर जोन क्षेत्र के संबधित उपायुक्तों को कारण बताओ नाटिस देने के निर्देश दिये।
बैठक में भामाशाह नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत जिले में 430000 लाभान्वित पेंशनधारियों में से 176515 पेंशनधारियों, महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉबकार्डधारी श्रमिकों 175474 मे से 111748 जॉबकार्डधारी श्रमिकों एवं 1852165 राशनकार्डधारियों में से 212140 राशनकार्डधारियों को भामाशाह योजना एवं आधार से जोडकर सींडिग करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 108298 भामाशाह कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पूर्व श्री बी.डी. कुमावत,सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री हंसराज यादव, जिला रसद अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा व श्री देवेन्द्र जैन,एसीपी श्री अरूण यादव, प्रोग्रामर श्री ऋितेश शर्मा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री वी0डी0 बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।