अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2015 : थीम मेक-इन-इण्डिया: मध्यप्रदेश को द्वितीय पुरस्कार

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2015 :  थीम मेक-इन-इण्डिया: मध्यप्रदेश को द्वितीय पुरस्कार

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2015 में मध्यप्रदेश को द्वितीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार राज्य के उत्पादनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के मण्डप की श्रेणी में दिये गये हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम मेक-इन-इण्डिया रखी गयी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश मण्डप की थीम मेक-इन-मध्यप्रदेश तय की गयी थी। मध्यप्रदेश मण्डप में राज्य के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम, नीति और आर्थिक विकास को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया था।

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से यह पुरस्कार राज्य के उद्योग आयुक्त श्री वी.एल. कांताराव ने नई दिल्ली में ग्रहण किया। इस मौके पर केन्द्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और केन्द्रीय वाणिज्य सचिव भी मौजूद थे। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम मेक-इन-इण्डिया की तर्ज पर मेक-इन-मध्यप्रदेश को क्रियान्वित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश देश के सबसे तेज विकासशील प्रदेशों की श्रेणी में आता है, जिसकी विकास दर दोहरे अंक में है। मध्यप्रदेश की गिनती तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में होती है, जहाँ श्रेष्ठ कृषि विकास दर, निर्बाध बिजली व्यवस्था, कुशल तकनीकी शक्ति और अनुकूल औद्योगिक माहौल मौजूद है। जूरी ने चंदेरी की हस्तकला और बुनकरों के लिये चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी शिक्षा की उत्कृष्टता के साथ युवाओं के बेहतर रोजगार के अवसरों का आकलन भी किया। मध्यप्रदेश मण्डप में विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग द्वारा उत्कृष्ट 5 राज्य में दी गयी श्रेणी को भी प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही उद्योग एवं व्यापार शुरू करने के लिये भूमि की उपलब्धता और अच्छी नीति को भी मध्यप्रदेश मण्डप में आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया था।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply