- November 27, 2015
जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक सम्पन्न
जयपुर – जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय के कॉन्फ्रेस हॉल में राजस्थान जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री श्री जीतमल खॉंट सहित जनजाति सलाहकार परिषद के अन्य सदस्यगण कुशलगढ विधायक श्री भीमा भाई , डूंगरपुर विधायक श्री देवेन्द्र कटारा , बंासवाडा विधायक श्री धन सिंह रावत , आसपुर विधायक श्री गोपीचन्द मीणा, धरियावद विधायक श्री गौतम लाल मीणा, किशनगंज विधायक श्री ललित कुमार , खैरवाडा विधायक श्री नाना लाल अहारी, गोगुन्दा विधायक श्री प्रताप लाल भील आबूरोड विधायक, श्री समाराम गरासिया, चौरासी विधायक श्री सुशील कटारा, बामनवास विधायक श्री कुंजी लाल मीणा एवं विशेष रूप से आमंत्रित उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, नाथद्वारा विधायक श्री कल्याण सिंह,बडी सादडी विधायक श्री गौतम कुमार,मावली विधायक श्री दलीचन्द डांगी एवं कुंभलगढ विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड ने भाग लिया साथ ही प्रमुख शासन सचिव,जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों यथा जनजाति वर्ग/अभ्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने, अनुसूचित क्षेत्र में विशेष आरक्षण के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने, परिषद की पिछली बैठक की अनुशंषाओं की पालना एवं मुख्य रूप से विभिन्न विभागों को मांग संख्या 30 के अन्तर्गत आंवटित बजट का व्यय अनुसूचित क्षेत्र में ही एवं समय पर व्यय करने की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनजाति कल्याण के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो एवं विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में किये गये कार्यो की भी समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त जनजाति वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाने, जनजाति वर्ग के खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्टस टूर्नामेंट कराने, विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का अधिकारियों द्वारा अधिकाधिक निरीक्षण करने एवं जनजाति वर्ग के लोगों की आय बढाने के लिए कृषि गतिविधियों में सुधार एवं मछली पालन में आवश्यक कार्यवाही करने तथा बीपीएल जनजाति परिवारों को कृषि कूप कनेक्शन एवं पम्प सेट हेतु विभाग द्वारा अधिकतम 25 हजार रुपये अनुदान दिये जाने एवं त्वरित गति से कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिये गये।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते रहने की अपेक्षा रखते हुए विभाग द्वारा गत 2 वर्षो में किये गये कार्यो का एवं राज्य द्वारा जनजाति कल्याण के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये और समस्त सदस्यगणों एवं अधिकारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।