• November 27, 2015

आमजन की समस्या सुनेंगे युनूस खान

आमजन की समस्या सुनेंगे  युनूस खान

जयपुर – सावर्जनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार झुन्झुनू जिले में विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को राज्य सरकार के कार्यकाल को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा विशेष घोषणाएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार के पास जो 1445 प्रस्ताव आए हैं, उनमें सर्वाधिक 122 प्रस्ताव झुंझुनू से प्राप्त हुए हैं। वे गुरूवार को झुन्झुनू के कलेक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने ग्रामीण गौरव पथ एक किलोमीटर से कम बनाए जाने के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत ग्रामीण गौरव पथों को एक किलोमीटर तक पूरा बनाया जाए। जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान यह बात मंत्री के सामने आई थी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष तथा पिलानी विधायक श्री सुंदरलाल ने सड़कों की बदहाली की शिकायत मंत्री से करते हुए पिलानी बाईपास निर्माण की मांग बैठक में रखी। सांसद श्रीमतीसंतोष अहलावत ने खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त करवाने, बुहाना क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा प्रारम्भ करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को रोड़वेज बस सेवा से जोडऩे की बात परिवहन मंत्री के सामने की।
खेतड़ी विधायक श्री पूरणमल सैनी ने भी खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों की स्थिति सुधारने तथा खेतड़ी से दिल्ली जाने के लिए दो बाईपास वाया सिंघाना व वाया बसई की चर्चा मंत्री के साथ की। बैठक के दौरान झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुशीला सीगड़ा तथा सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान ने भी अपने क्षेत्र की खराब सड़कों की जानकारी सावर्जनिक निर्माण मंत्री को दी। बैठक में जिला कलेक्टर श्री एस एस सोहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply