सभी बैंको के अधिकारियों की बैठकें – कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

सभी बैंको के अधिकारियों की बैठकें – कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

बीजापुर (छ०गढ)  -जिला स्तरीय परार्मशदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की विशेष बैठक कलेक्टोरेट की सभा कक्ष में  22 नवम्बर रविवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी बैंको के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मंे हो रही धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों से कहा कि योजना मंे निहित प्रावधान के तहत शिशु,किशोर और तरूण योजना के तहत 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक लोन देने का प्रावधान है।
कलेक्टर ने कहा कि लोन प्रक्रिया स्पष्ट और सरल है। निर्देश में बिना जमानतदार के 50 हजार से 10 लाख रूपये तक लोन देने के निर्देश है। बैंक अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि कोई लक्ष्य निर्धारण नहीं है अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैय्या कराना इसका उद्देश्य है। बैंक अधिकारी हितग्राहियों को बैंक का चक्कर न लगाना पड़े बल्कि समय पर निर्धारित औपचारिकता पूर्ण कर रोजगार स्थापना में हितग्राहियों की मदद करें। बैंक अधिकारियों की कार्याे की जहां कलेक्टर ने प्रशंसा की वहीं और अधिक लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि डेयरी व्यवसाय हेतु अलग लोन दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं पशुओं का बीमा कराने कहा गया है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में इसे शामिल नहीं किया गया है। कलेक्टर ने कहा विभागों मंे संचालित योजना जिसमें अनुदान देने का प्रावधान है। इसे विभाग स्वीकृत कर सबसिडी प्रदान करेगा। यदि सबसिडी नहीं स्वीकृत किया जा सके ऐसे प्रकरण प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में परिवर्तित किया जा सकेगा।    कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने सहायक जनरल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया श्री श्रीधर राव से कहा कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से संबंधित प्रकरण के संबंध में  पृथक से स्पष्ट आदेश बैंक प्रबंधकों को जारी करें जिससे वे मुद्रा लोन में अधिक हितग्राहियों को जोड़े और लाभान्वित करें।
श्री श्रीधर राव ने बैंक अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बैंक के दिशा निर्देशों का तथा कलेक्टर महोदय के निर्देशों का पालन यथा संभव करें। स्पष्ट आदेश उनके द्वारा पृथक से जारी किया जायेगा। उन्होंने कृषि,पशुपालन जैसे व्यवसाय केलिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत प्रकरणों के आधार पर अधिक ऋण प्रकरण तैयार कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी सकारात्मक सोच रखे न की नकारात्मक। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक सिंह ने बैंक अधिकारियों से कहा कि हितग्राही वाहन के लिए ऋण की मांग करता है तो उसे बैंक ऋण उपलब्ध करायें। सहायक जनरल मैनेजर श्री श्रीधर राव ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए निर्देशों का पालन करने बैंक अधिकारियों से कहा । लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित गैर निगमित लघु व्यवसाय सेगमेंट में लघु उद्योग,व्यवसाय,सेवा गतिविधियों के लिए 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा। बीजापुर जिले का लक्ष्य वर्ष 2015-16 के लिए शिशु स्तर पर 1904 रू. 4.38 करोड़ ,किशोर स्तर पर 88 रू. 2.19 करोड़ और तरूण स्तर पर 10 रू., 0.73 करोड़ कुल 2002 रू. 7.30 करोड़ है।
जिले के प्रत्येक बैंक शाखा को वर्ष 2015-16 में 167 प्रकरण में ऋण स्वीकृत कर वितरण करना हैं ऋण स्वीकृत एवं वितरण की अद्यतन जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि स्वीकृत प्रकरण की संख्या 344 राशि रू. 2.94 करोड़ और वितरण प्रकरण की संख्या 202 राशि रू. 1.71 करोड़ हैं तथा अन्य योजनाओं की जानकारी भी उन्होंने इस अवसर पर दी। बैठक में ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, युनियन बैंक,सेन्ट्रल बैंक,जिला सहकारी समिति बैंक के साथ ही समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और नगरपालिका अधिकारी तथा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply