- November 23, 2015
गरीबों की सरकार – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों एवं जरूरतमंदो को केन्द्र में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सुनने वाली सरकार है।
श्रीमती माहेश्वरी रविवार को रेलमगरा क्षेत्र में नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खण्डेल में आयोजित लोकार्पण अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि विकास सतत् प्रक्रिया है और गांवो के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के प्रयासों के साथ साथ आम लोगों को भी जागरूक रहकर विकास कार्यों में भागीदारी निभानी होगी।
जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्घ है और पेयजल से संबंधित आने वाली समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित किया जा रहा है।
उन्होंने इस अवसर पर भैरूमंदिर खण्डेल में सराय निर्माण के लिए 2 लाख एवं नोहरे के लिए 5 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की। उन्होंने लापस्या में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की भी घोषणा की।
प्रभारी मंत्री ने रेलमगरा तहसील के गांगास में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत करीब 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित टंकी, खुला कुआ और पाईन लाईन का लोकार्पण किया।
प्रभारी मंत्री ने इससे पूर्व माझिंयावास में जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी तरू सुराणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।