फांसी और सजा दिलाने वाले गवाहों को सम्मानित किया जाना चाहिये-डा0 सूर्य कुमार , पुलिस महानिदेशक

फांसी और सजा दिलाने वाले गवाहों को सम्मानित किया जाना चाहिये-डा0 सूर्य कुमार , पुलिस महानिदेशक

फिरोजाबाद (विकास पालिवाल) –  हर मुल्जिम को सजा मिले कोई मुल्जिम  सजा से बचने न पाये । अपराधों से समाज को बचाना हम सब का गुरूतर दायित्व है अपराधियों को सजा अवश्य कराई जाये तभी क्राइम कंट्रोल होगा । यह निर्देश पुलिस महा निदेशक उत्तर प्रदेश डा0 सूर्य कुमार ने जनपद फिरोजाबाद के अपने भ्रमण कार्यक्रत के अंतर्गत स्थानीय पुलिस लाइन में अभियोजन अधिकारियों पुलिस अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं की आयोजित बैठक में दिये ।4
पुलिस महा निदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश डा0 सूर्य कुमार ने आयोजित इस बैठक में अभियोजन अधिकारियों, सहायक अभियोजन अधिकारियों और विभिन्न शासकीय अधिवक्ताओं से जानकारी ली कि किस किस कोर्ट के माध्यम से कितने वाद निस्तारित किये गये और कितने वादों में सजा कराई गयी। उन्होंने कहा कि अपराधों के मामले में अच्छी पैरवी करके सजा का प्रतिशत और बढाया जाये। पुलिस महा निदेशक अभियोजन ने इस अवसर पर बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक सजा कराओ अभियान चलाया गया है इस अभियान के दौरान मुकद्मों की सघन पैरवी द्वारा शातिर ,कुख्यात अपराधियों को सजा दिलाने में बडी सफलता प्राप्त की है । जनपद फिरोजाबाद में अभियान के दौरान 10 वर्ष से कम 99 अपराधियों तथा 28 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक की सजा कराई गयी 1310 अभियुक्तों की जमानतें निरस्त कराई गयीं। अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार द्विवेदी द्वारा 12 अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास एडीजीसी. मकरन्द सिंह यादव द्वारा 5 अभियुक्तों तथा अन्य एडीजीसी द्वारा 12 अभियुक्तों को कारावास तथा एडीजीसी अवधेश कुमार द्वारा 3 अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा दिलाई गयी। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार श्री वास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाये यही हम लोगों की सफलता हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के अलावा अभियोजन अधिकारियों सहायक अभियोजन अधिकारियों तथा शासकीय अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया ।ं बैठक के अन्त में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
फोटो संख्या-4

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply