गरीब रोगियों को उपलब्ध करवाई तीन लाख की मुफत दवाईयां- श्रीमती प्रतिभा सिंह

गरीब रोगियों को उपलब्ध करवाई तीन लाख की मुफत दवाईयां- श्रीमती प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की आज यहां आयोजित आम वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि गरीब एवं जरुरतमन्द लोगों की सहायता में रेडक्राॅस सोसायटी अहम् भूमिका निभा रही है। रेडक्राॅस सासायटी की उप-शाखा मानवीय कार्यों में योगदान के उद्देश्य से महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शाखा कल्याणकारी सेवाओं में अपने उपलब्ध संसाधनों से रेडक्राॅस के उद्देश्यों को क्रियात्मक एवं सकारात्मक उस्वरूप देने में सदैव तत्पर है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से रेडक्राॅस में उदारतापूर्वक सहयोग करने की अपील की है।

बैठक में वर्ष 2014-15 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि इस दौरान शाखा ने 5.83 लाख रुपये की आय अर्जित की और इसके विरूद्ध लगभग 5 लाख रुपये की राशि गरीब एवं जरूरतमंद उपचाराधीन रोगियों की सहायता पर खर्च की। वर्ष 2015-16 के दौरान प्रस्तावित प्राप्तियां 8 लाख 72 हजार 340 रुपये जबकि प्रस्तावित खर्च 6 लाख 22 हजार रुपये का भी बैठक में अनुमोदन किया गया।

शाखा की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा में विगत कुछ वर्षों से कार्यरत तीन कर्मियों की सेवाओं को नियमित करने की सिफारिश की।

श्रीमती सिंह ने कहा कि शाखा द्वारा आईजीएमसी तथा कमला नेहरू अस्पताल शिमला में रेडक्राॅस सेवा केन्द्र चलाये जा रहे हैं तथा इन केन्द्रों के माध्यम से अस्पतालों में उपचाराधीन जरूरतमंद रोगियों को वर्ष 2014-15 के दौरान 2 लाख 97 हजार रूपये की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

श्रीमती सिंह ने कहा कि शाखा की आमद बढ़ाने के लिये शिमला के आईजीएमसी तथा निजी अस्पतालों में रेडक्राॅस दान पात्र स्थापित किए जाएंगे ताकि प्राप्त धनराशि से अधिक से अधिक गरीब परिवारों के उपचाराधीन रोगियों की आर्थिक सहायता की जा सके। उन्होंने शाखा के समस्त सदस्यों को समाज कल्याण की गतिविधियों के साथ-साथ आय अर्जित करने का भी आग्रह किया।

इसके पश्चात, समस्त सदस्यों ने कुल्लू के कोटला गांव के अग्नि प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ 25100 रुपये की राशि एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त, शाखा की प्रत्येक सदस्या दो-दो कम्बल भी अग्नि पीडि़तों को उपलब्ध करेंगी। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के महासचिव डा. एस.पी. अग्रवाल के देहवसान पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

बैठक की कार्यवाही का संचालन अस्पताल कल्याण अनुभाग की सचिव श्रीमती पूनम चैहान ने की।

अस्पताल कल्याण शाखा के कार्यकारी सचिव श्री पी.एस. राणा, उपाध्यक्ष श्रीमती फिरोजा विजय सिंह, कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती मीरा वालिया, शर्मिला गुप्ता, नीलम विज, श्यामा शर्मा और नीरता आकरे सहित शाखा की अन्य सदस्या भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply