- November 17, 2015
मामला अभद्र व्यवहार : जिलाधीश रजत अग्रवाल के खिलाफ पत्र – बेलन ब्रिगेड
लुधियाना:- बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कुछ दिन पहले जिलाधीश रजत अग्रवाल के कार्यालय में हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग व ह्यूमन राइटस में शिकायत भेजी है।
अनीता शर्मा ने लिखा है कि लोकतांत्रिक राष्ट्र भारत में भ्रष्टाचार में घिरे सरकारी अफसर किस तरह जनता से मनमानी व्यवहार करते हैं। उसका खमियाजा उसे हाल ही में भुगतना पड़ा है अब इससे ऐसा लगता है कि आम जनता की उनके सामने कोई महत्व नही है और अफसर केवल अपने चहेतों की जी- हजूरी करते है।
उन्होंने लिखा है कि वह बी आर एस नगर में स्थित महिला होस्टल के कब्जे वाली जगह को खाली कराने के लिए जिलाधीश को एक अर्जी देने गयी थी और उस समय उनके कार्यालय में कोई अन्य नागरिक नही था केवल डीसी की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड ही यहाँ मौजूद थे। मैने पुलिस गार्ड को दो तीन बार जिलाधीश को मिलने के लिए मिन्नत की लेकिन उन्होंने मुझे कोई रास्ता नहीं दिखाया।
उसी समय तीन -चार लोग जिलाधीश को मिलने आए और पुलिस गार्ड तुरन्त उसी समय उन्हें जिलाधीश को मिलने के लिए कार्यालय के अन्दर रजत अग्रवाल के पास ले गये इसी दरम्यान जब मै भी उन लोगो के साथ रजत अग्रवाल के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची और जिलाधीश को बताया कि मै भी काफी समय से आप से मिलने के लिए बाहर इन्तजार कर रही हूं । लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और उलटा 5 – 6 पुलिस वालों को हुक्म दिया की इसे अभी धक्के मार कर बाहर निकालो।
अनीता शर्मा ने पत्र में लिखा है कि वह एक समाज सेविका के तौर पर 2003 से जनता की नि:शुल्क सेवा कर रही है और हम सरकार को टैक्स देते है । उसी टैक्स से यह जिलाधिकारी तनख्वाह लेता है। यदि जनता की सेवा करने वाला आईएएस अधिकारी महिलाओ के साथ इस तरह अभद्र व्यवहार करेगा तो लोगो का प्रशासन से विश्वास उठ जायेगा।
अनीता शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग व ह्यूमन राइटस से पत्र में मांग की है कि जिलाधीश अपने इस घमंडी रवैये और अभद्र व्यवहार के लिए माफ़ी मांगे अन्यथा सरकारी नौकरी में बैठ कर महिलाओ से बदतमीजी करने वाले इस जिलाधीश को तुरन्त नौकरी से बर्खास्त किया जाये।
अनीता शर्मा
09417423238