• November 9, 2015

योजनाओं की क्रियान्विती की नियमित रूप से प्रभावी मोनिटरिंग हों

योजनाओं की क्रियान्विती की नियमित रूप से प्रभावी मोनिटरिंग हों

जयपुर – सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती की नियमित रूप से प्रभावी मोनिटरिंग हों, ताकि आमजन को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना प्राथमिकता से करना सुनिश्चित किया जावे।
श्री खान शनिवार को यहां बूंदी कलटे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता की जांच की जावे, इसके लिए शिकायत प्राप्त होने का इंतजार नहीं किया जावे। व्यक्तिगत लाभ की योजना में खेत सुधार के कार्यों के तहत ज्यादा से ज्यादा काश्तकारों को लाभान्वित करने पर विशेष ध्यान दिया जावे। गरीब का कल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए वंचित और पिछड़े लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिलना चाहिए। सरकार की योजनाओं के अलावा जिला स्तर पर नवाचार के रूप में कार्य शुरू किए जावे।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों के पेच वर्क राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार करवाए जावे। इन कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे। साथ ही अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड विजिट भी करें। ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़कों के कार्य प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण अपने कार्यालय कक्षों व परिसरों को स्वच्छ रखें तथा परिसरों में पौधारोपण भी करवाएं। साथ ही इन कार्यालयों का नियमित निरीक्षण भी किया जावे। पीडब्लूडी और वन विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण जिला स्तर पर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहें तथा जन सुनवाई के संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जावे।
उन्होंने जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पेयजल स्त्रोतों की नियमित रूप से सफाई करें, साथ ही इस कार्य की संबंधित अधिकारी स्वयं अपने स्तर पर जांच भी करें। जिन स्कूलों में ज्यादा अध्यापक हैं, उनको आवश्यकता वाले स्थानों पर लगाना सुनिश्चित किया जावे। स्किल डवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ या नहीं इसकी सूचना भी रखी जावे। अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत आवास निर्माण के लिए जगह तलाशी जाकर उसके प्रस्ताव बनाये जावे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा, जिला कलक्टर नेहा गिरि, पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री रामजीवन मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply