विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें

विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें

बिलासपुर –           सभी जिलाधिकारी क्षेत्र का सतत् भ्रमण कर अपने विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। इससे मैदानी अमले में भी सक्रियता आयेगी। कलेक्टर श्री अन्बलगन पी ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बिना अनुमति महिला एवं बाल विकास विभाग गौरेला में पदस्थ पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पा कौशिक को कोटा में अटैच करने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसके लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री किस्सपोट्टा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति किसी भी कर्मचारी को अटैच न किया जाये।

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय प्रशिक्षण पर मितव्ययिता बरतें। उन्होंने प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास योजना के तहत् राशि उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर ने विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिले के दूर-दराज बैगा बाहुल्य क्षेत्रों का सतत् निगरानी रखने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य अमले को क्षेत्र का सतत् भ्रमण करने के लिए भी कहा। इसी तरह दूर-दराज ग्रामीण अंचलों के जरूरतमंद को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने  कोटा क्षेत्र के भनवारटंक के पास मंदिरों के लिए ग्रामीणों के मांग अनुसार ट्रस्ट बनाने एवं   मंदिर के आसपास अवैध कब्जा को हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्राम पीपरखुंटी में खोंगसरा सड़क मार्ग में डाले गये गिट्टी की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। उन्हांेने कोटा एसडीएम को समरसता भवन निर्माण, रेल कारीडोर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही विभागों में लंबित प्रकरणों को समय पर निपटारा करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों में भी समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों पर भी समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टेकाम, श्री निर्मल तिग्गा, श्री जे.पी.मौर्य, जिला पंचायत सीईओ श्री नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे, निगम आयुक्त श्रीमती रानू साहू सहित समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply