• November 5, 2017

963 करोड़ रुपये से होगा एनसीआर की सड़कों का कायाकल्प

963 करोड़ रुपये से होगा एनसीआर की सड़कों का कायाकल्प

जयपुर/अलवर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के सहयोग से अलवर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़कों के 963 करोड़ रूपए के काम जल्द ही प्रारंभ होंगे।

शीघ्र इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होकर काम भी शुरू होगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र की लगभग 38 सड़कों का कायाकल्प होगा और इसका फायदा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिलेगा।

श्रीमती राजे शनिवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर में मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा कर एनसीआर क्षेत्र की 38 सड़कों के विकास के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था।

शिक्षा से वंचित बेसहारा बालिकासर्वसमाज की बैठक के दौरान जब बालिका शिक्षा से जुड़ा मुद्दा आया तो मुख्यमंत्री भावुक हो गईं। उन्होंने बेसहारा बालिकाओं की शिक्षा को लेकर एक प्रस्तावित कार्ययोजना बताई जिसके अनुसार तहसील स्तर पर एक स्कूल चिन्हित किया जाए जहां पर अध्यापन से जुड़े लोग स्वैच्छिक रूप से गरीब बालिकाओं को निशुल्क पढाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह विचार हकीकत का रूप लेता है तो सच में यह पुण्य का काम होगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत अलवर से की जाए।

डीएमआईसी भूमि की समस्या
जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत क्षेत्र के दस गांवों में भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। श्रीमती राजे ने इस पर जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करें तथा किसानों की इस समस्या को संवेदनशीलता के साथ दूर करें।

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समस्या
इस दौरान शाहजहांपुर एवं नीमराना क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाईवे से अंदर गांवों मेें जाने वाले रास्तों में बसों तथा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने मोबाइल पर ही परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को देखें और इसका निराकरण करें।

बिजली की समस्या –शाम तक रिपोर्ट
मुख्यमंत्री को शाहजहांपुर क्षेत्र के किसानों ने खेतों से गुजरने वाली बिजली की लाइनों के पुरानी होने तथा इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री एमएम कुर्मी को निर्देश दिए कि वे वस्तुस्थिति का पता लगाकर शाम तक अवगत कराएं।

श्रीमती राजे ने कहा कि अलवर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक एवं कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। उन्हाेंने कहा कि किसानों और उद्योगों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने लोगों से बिजली की छीजत रोकने के सरकार के प्रयासों में सहयोग की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक क्षेत्र के 80 से अधिक फीडरों के सुधार का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनि6िचत होगी। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्दे6ा दिए कि वे किसानों को निर्धारित बिजली बिना ट्रिपिंग के दें।

हल भेंटकर अभिनंदन
जनसंवाद के दौरान किसानों ने फसलों की समर्थन मूल्य पर हो रही खरीद सहित अन्य मांगें पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में जाट समाज से जुड़े किसानों ने इसके लिए श्रीमती राजे का आभार व्यक्त करते हुए हल भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

जनसंवाद में राज्य स्तरीय अन्तरराज्यीय जल वितरण संबंधी समीक्षा सेल के अध्यक्ष श्री रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि सर्वसमाज से सीधे मुलाकात करने से उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी नेता अपनी बात जनता को बताने आते हैं लेकिन यह पहली बार है कि कोई मुख्यमंत्री आपके मन की बात सुनने आया है।

इस अवसर पर विधायक श्री धर्मपाल चौधरी, सीकर यूआईटी चेयरमैन श्री हरिराम रणवां सहित विभिन्न समाजों के लोग उपस्थित थे। इससे पहले हेलीपेड पर श्रम मंत्री डॉ. जसवन्त यादव, जीएडी मंत्री श्री हेम सिंह भडाना, सहित विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रीमती राजे का स्वागत किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply