94 लाख 68 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानियों का वितरण

94 लाख 68 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानियों का वितरण

भोपाल —— प्रदेश में मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिये केन्द्र सरकार के सहयोग से 94 लाख 68 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानियों का वितरण किया जायेगा।

मेडिकेटेड मच्छरदानियाँ वितरण के लिये 9 नोडल पाइंट भोपाल, बैतूल, धार, रतलाम, ग्वालियर, गुना, शहडोल, सिवनी और पन्ना में पहुँचाई जा रही हैं। इन पाइंटों से उक्त मच्छरदानियाँ विकासखण्ड स्तर तक पहुँचाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. बी.एन. चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश में मेडिकेटेड मच्छरदानियों के प्रदाय का प्रारंभ 24 अक्टूबर से शुरू हो गया था। भोपाल संभाग में वितरण का कार्य 27 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19 नवम्बर तक करीब 6 लाख 12 हजार मच्छरदानियाँ प्रदाय की गई हैं।

केन्द्र सरकार के सेंट्रल मेडिकल सर्विसेस सोसायटी के महाप्रबंधक डॉ. राजेश बजाज ने बताया कि नोडल पाइंट तक समस्त मच्छरदानियों के पहुँचने पर उनकी गुणवत्ता की जाँच रेण्डम तरीके से की जायेगी। यह जाँच राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला में होगी। मानक स्तर की रिपोर्ट मिलने पर ही इन मेडिकेटेड मच्छरदानियों को उपयोगकर्ताओं को वितरित किया जायेगा।

प्रदेश में बनाये गये 9 नोडल पाइंट में से 4 नोडल पाइंट रतलाम, धार, गुना एवं बैतूल में मच्छरदानी प्रदायगी का काम पूरा कर लिया गया है। चार नोडल पाइंट में 72 नग मेडिकेटेड मच्छरदानी गुणवत्ता परीक्षण के लिये परीक्षणशाला में प्रेषित की जा चुकी हैं। शेष 5 नोडल पाइंट में मच्छरदानी के गुणवत्ता परीक्षण के लिये नमूने लिये जा रहे हैं।

गुणवत्ता परीक्षण में औसतन रूप से 15 से 20 दिन का समय लगता है। मानक स्तर की रिपोर्ट मिलने पर इनका वितरण उपयोगकर्ताओं के बीच किये जाने की व्यवस्था की जायेगी। मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग औसत रूप से 5 वर्ष तक किया जा सकता है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply