• March 7, 2018

9 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

9 मार्च  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार, 9 मार्च को शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
1
कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम जगनिवास ने अपने कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त सोनल गोयल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगी। मुख्यातिथि उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में होगा।

एसडीएम जगनिवास ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, सक्षम युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शुक्रवार को कालेज प्रांगण में रस्साकशी व मटका दौड़ गतिविधियों में भागीदार बनेंगी।

राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

बाल संरक्षण इकाई की ओर से डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में महिला दिवस को लेकर झज्जर जिला में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।

गुरूवार, 8 मार्च को झज्जर स्थित संवाद भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट पर प्रेजेेंटेशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के झुंझनू में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दिए जाने वाले संबोधन को लाइव दिखाया जाएगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 मार्च को बहादुरगढ़ शहर के बालौर रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों का जिम्मेवारी से निर्वहन करें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply