8500 करोड़ के फर्जीवाड़े—70 फर्मों के पंजीकृत सारे पते फर्जी

8500 करोड़ के फर्जीवाड़े—70 फर्मों के पंजीकृत सारे पते फर्जी

देहरादून——- राज्य कर विभाग ने 8500 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा कर सबको चौंका दिया है। 55 टीमों ने राज्य कर आयुक्त सौजन्या के निर्देशन पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें मौके पर विभिन्न फर्मों के पंजीकृत सारे पते फर्जी पाए गए। कुल 70 फर्जी फर्म के जरिये ये फर्जीवाड़ा किया गया।

उधम सिंह नगर की विभिन्न 68 फर्मों में जांच की गई तो पाया गया कि वह फर्जी पंजीकरण के आधार पर संचालित हो रही थी। इस तरह राज्य कर विभाग के आकलन में करीब 8500 करोड़ रुपये के इबे बिल बनाए हुए पाए गए, जबकि 1455 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला पाया गया है।

विभिन्न 70 फर्म के माध्यम से चप्पल की बिक्री और पीवीसी से बने हुए सामानों की बिक्री विभिन्न राज्यों में दिखाई जा रही थी। जिसमें आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्य शामिल है।

छापेमारी की कार्रवाई में एडिशनल कमिश्नर रुद्रपुर जोन अनिल सिंह, एडिशनल कमिश्नर कानपुर जोन बीएस नगन्याल, डिप्टी कमिश्नर रजनीश यसवस्थी, डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह, राज्य कर अधिकारी प्रकाश चंद्र, सहायक कमिश्नर अनिल सिन्हा, सहायक कमिश्नर भुवन चंद्र पांडे आदि शामिल रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply