- December 26, 2015
80 से अधिक लोग “जन सुरक्षा अधिनियम” के तहत गिरफ्तार – सईद अली गिलानी
(ग्रेटर कश्मीर . काम) ————हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) के चेयरमेन सईद अली गिलानी (शनिवार) ने कहा है की वर्तमान में मुफ़्ती मोहम्मद सईद के शासन काल में 80 से अधिक लोगों को कुख्यात “जन सुरक्षा अधिनियम” के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिलानी ने अपने वक्तव्य कहा है की पुलिस सोपोर में इस नियम के तहत तहरीक -ई -हुर्रियत के नेता अब्दुल गनीं भट्ट के साथ 82 राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिलानी ने शीघ्र ही सभी राजनीतिक कैदीयों को रिहा करने की मांग की है।
गिलानी ने आलोचना करते हुए कहा है कि चुनाव के समय मुफ़्ती का वह नारा खोखला सिद्ध हुआ जिसमें उसने कहा था कि स्वतन्त्रता के लिए लड़ने वाले राजनीतिक पृष्ठ भूमि वालों के लिए वह सामना करेगा। लेकिन आरम्भ में ही साबित कर दिया की मुफ़्ती और बीजेपी की सरकार झाँसा देने वाले और अवसरवादी राजनीतिज्ञ की है।