- September 8, 2015
8 सितम्बर : 131 सब-स्टेशनों पर लगेगी बिजली चौपाल
यपुर – जयपुर विद्युत वितरण निगम में ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली से सम्बन्धित समस्याओं एवं शिकायतों के मौके पर ही समाधान के लिए मंगलवार 8 सितम्बर, 2015 को 33/11 केवी. के 131 सब-स्टेशनों पर बिजली चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जयपुर जिला वृत में मंगलवार 8 सितम्बर, 2015 को 33/11 केवी0 उप-केन्द्र बासना, बिलोची, रायसर, बांसखो, हाथोज, हीरावाला, 12 मील, लदाना, दहलाला, हरध्यानपुरा, रीको द्वितीय सब-स्टेशन प्रथम, मोरीजा, इटावा भोपजी, भूतेड़ा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा, घिनोई, आसलपुर, डूंगरी खुर्द, सुन्दरियावास, दूदू, झाग, छापुड़ा खुर्द, नवरंगपुरा, पानेड़ा एवं भैंसलाना उप-केन्द्रों पर बिजली चौपाल आयोजित की जाएगी।
मंगलवार 8 सितम्बर, 2015 को आयोजित होने वाली बिजली चौपालों में विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन, शिफ्टिंग, लोड बढ़ाने, मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज, ट्रांसफार्मर जलने, ढीले तारों सम्बन्धी एवं अन्य शिकायतों का यथा सम्भव मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा एवं जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नही होगा, उनका मौके पर दिए गए निर्धारित समय में ही समाधान किया जाएगा।
विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि मंगलवार को आयोजित होने वाली बिजली चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में आए और मौके पर ही बिजली से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान पाएं।