• May 6, 2016

उपायुक्त का खुला दरबार : समाधान के निर्देश :: नामांकन प्रक्रिया 11 मई तक :: रोहद जलघर निरीक्षण

उपायुक्त का खुला दरबार :  समाधान के निर्देश  ::  नामांकन प्रक्रिया  11 मई तक :: रोहद  जलघर निरीक्षण
बहादुरगढ़, 6 मई उपायुक्त  अनिता यादव ने कहा कि गांव में लगने वाले खुले दरबार का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का पता लगा उनका समाधान करना है, साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे इसके लिए उन्हें खुले दरबार के माध्यम से जागरूक भी किया जाता है।06 DC @ Jakhoda
उपायुक्त श्रीमती यादव ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव जाखौदा के राजकीय विद्यालय परिसर में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि  वे सरकार की ओर से क्रियांवित योजनाओं व जनहित के नियमों में सहयोगी रहें ताकि ग्रामीण विकास का स्वरूप सार्थक हो सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत समरसता कार्यक्रमों के साथ-साथ किसान सभा व ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी मूलभूत सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को मिलें इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
म्हारा गांव जगमग गांव योजना ————   उपायुक्त ने गांव के लोगों को बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार की ओर से चलाई गई म्हारा गांव जगमग गांव योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बिजली के मीटर घरों से बाहर लगाने के साथ ही बिजली के बिलों का भुगतान शत-प्रतिशत कराने की बात कही ताकि गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा सके। 
पशुधन  पेयजल की  नियमित आपूर्ति————- उपायुक्त श्रीमती यादव ने गांव के तालाब में पशुधन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही गांव के रिहायशी क्षेत्र में ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
फसलों के अवशेष जलाने पर  कार्रवाई——————– उपायुक्त अनिता यादव ने ग्रामीणों से कहा कि वे फसल के अवशेष न जलाएं चूंकि इससे जहां आगजनी की घटना होने का अंदेशा बना रहता है वहीं पर्यावरण प्रदूषित भी होता है। उन्होंने ग्रामीणों को गत दिवस करनाल में मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में हुई बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में फसलों के अवशेष खेतों में जलाए जाते हैं तो उक्त क्षेत्र के पटवारी व ग्राम सचिव द्वारा तुरंत मामला संबंधित तहसीलदार के संज्ञान में लाया जाए और आग लगाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि जिले में फसलों के अवशेष न जलें इसके लिए धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है।
रोहद  जलघर निरीक्षण———–  बहादुरगढ़–  उपमंडल अधिकारी (ना.) प्रदीप कौशिक ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल मुहैया कराने के साथ-साथ पेयजल लाईन की लीकेज की समस्या को दूर किया जाए।   06 SDM @ Rohad01

एसडीएम कौशिक ने कहा कि जलघर के टैंक की सफाई कार्य भी समय पर हो और गांव में बिछाई गई पेयजल की पाइप लाइन में जहां कहीं भी लीकेज की समस्या है उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और कहा कि वे जल संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बहादुरगढ़ रामफल सिंह व नायब तहसीलदार ओमबीर सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
8 व 9 मई को अवकाश :  नामांकन प्रक्रिया  11 मई तक————————–-बहादुरगढ़, 6 मई नगर परिषद् बहादुरगढ़ के 31 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रशासनिक स्तर पर नामाकंन पत्र लेने के लिए सभी तैयारियां परिपूर्ण हैं। नगरपरिषद् बहादुरगढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, आरटीए विक्रम सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपरिषद् परिसर में 11 मई तक नामाकंन दाखिल किए जा सकते हैं।
श्री मलिक ने बताया कि रविवार, 8 मई तथा सोमवार, भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 9 मई को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामाकंन पत्र नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों अवकाश अवधि के दिनों को छोड़कर नप चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्ति 11 मई तक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक नामाकंन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्ति अथवा उसके कवरिंग उम्मीदवार की संबंधित दस्तावेज के साथ ही एनओसी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि 12 मई को सुबह साढ़े 11 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी होगी तथा 13 मई को सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे के बीच नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं।
13 मई की सांय 3 बजे के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित किए जाएंगे। 22 मई को सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक नप के 31 वार्डों के 119 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और उसी दिन मतदान केंद्रों पर ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply