8 लोगों के शव की खोज : तीन लोग अभी भी लापता

8 लोगों के शव की खोज : तीन लोग अभी भी लापता

सीहोर जिले की बुधनी तहसील के गाँव खंडावर के नजदीक 19-20 जुलाई की दरम्यानी रात को हुई तेज वर्षा से कालियादेह नाले में अचानक पानी के बढ़ने से बहे नाला किनारे के रहवासी 8 लोगों के शव खोज लिये गये हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तेजी से खोज की जा रही है। यह गाँव और नाला बुधनी तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है।  

बुदनी तहसील के इस क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार नाले के पास दो परिवार कच्चे मकान बनाकर रहते थे। नाले में पानी बढ़ने और ऊँचाई से नीचे आये तेज पानी से इन परिवारों के 11 लोग बह गये। इनमें से 8 लोगों के शव खोज लिये गये हैं। खोजे गये मृतक इस प्रकार हैं, श्री रतन वल्द गर्दन (60 वर्ष), बबली बाई पत्नी श्री रतन (55 वर्ष), सुशीला पत्नी श्री लालू (25 वर्ष), पूजा पुत्री श्री कालू (12 वर्ष), प्रियंका पुत्री श्री कालू (8 वर्ष), राधाबाई पत्नी श्री किशन (30 वर्ष), श्री विजय पुत्र श्री किशन (4 वर्ष) और राधाबाई पुत्री श्री कालू (6 वर्ष)।

इसके अलावा 3 अन्य रोशनी पुत्री श्री बिशन (5 वर्ष), श्री पवन पुत्र श्री बिशन (3 माह) और श्री राजेश पुत्र श्री कालू (4 वर्ष) की तलाश समाचार लिखने तक जारी है। ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना रात के चौथे पहर की है।

समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल और जिला प्रशासन का अमला लापता लोगों की तलाश में जुटा है। खोज का कार्य संभागायुक्त के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक मौके पर खोज कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने किया स्थल निरीक्षण और प्रभावितों को बँधाया ढाँढस

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर में स्थल का निरीक्षण कर बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अति वर्षा से पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात भी की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को ढाँढस बँधाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की। उन्होंने पूरी तौर पर क्षतिग्रस्त आवास के धारकों को मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास प्रदान करने की भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply