8 मार्च को “सबला और 19 नवंबर को “प्रियदर्शनी सभा—समग्र आई.डी. से राशन वितरण

8 मार्च को “सबला और 19 नवंबर को “प्रियदर्शनी सभा—समग्र आई.डी. से राशन वितरण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने बताया है कि ग्राम-सभाओं में महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को “सबला महिला सभा” तथा 19 नवम्बर को “प्रियदर्शनी महिला सभा” का आयोजन किया जायेगा। श्री पटेल ने बताया कि इस निर्णय से वचन-पत्र के एक बिन्दु का क्रियान्वयन हो गया है।

गौरतलब है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने पहली महत्वपूर्ण नस्ती पर ही वचन-पत्र के एक बिन्दु को पूरा करने का निर्णय लिया है। संबंधित अधिकारियों को नवीन आदेशानुसार ग्राम-सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

****** समग्र आई.डी. से राशन वितरण *********

राज्य शासन द्वारा बॉयोमेट्रिक पद्धति सेराशन वितरण में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक पीओएस मशीन से सभी 15 हजार 389 दुकान संचालकों को समग्र आई.डी. के माध्यम से राशन वितरण के निर्देश दिये गये हैं।

सर्वर डाउन होने के कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री श्रीमन शुक्ल ने बताया है कि प्रदेश में 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख पात्र परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। इनमें से 15 हजार 398 राशन दुकानों पर यूआईडीएम मोड के माध्यम से पीओएस मशीनों पर बॉयोमेट्रिक द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जाता है।

वर्तमान में एसआरडीएच सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण में परेशानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों के निराकरण के लिये 12 जनवरी, 2019 तक इन दुकानों से समग्र आई.डी. मिलान कर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। शेष 8781 दुकानों पर पूर्व से ही समग्र आई.डी. के आधार पर राशन का वितरण किया जा रहा है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply