8 फरवरी बुधवार बैतूल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन

8 फरवरी बुधवार बैतूल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन

ताप्ती दर्शन (ताप्ती एक खोज) मोबाइल एप

बैतूल (रामकिशोर पवार)– ताप्तीचंल में बसे आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से निकलन वाली पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की पूरी सचित्र एवं चलचित्र तथा आलेखो एवं कहानियों तथा सूचनाओ से भरपूर मोबाइल एप ताप्ती दर्शन; ताप्ती एक खोज की बुधवार 8 फरवरी 2017 को लाचिंग होने जा रही है। Tapati Jee 06

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश एवं मां ताप्ती जागृति मंच द्वारा तैयार करवाये गए मोबाइल एप में भारत के तीन राज्यों मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र – गुजरात में बहने वाली ताप्ती – तापी की पुराणो एवं वेदोें में दर्ज 21 प्रकल्पो में धरती पर सबसे पहले जल के रूप में अवतरीत होने वाली भगवान सूर्य – छायापुत्री ताप्ती की महीमा एवं ताप्ती को लेकर अभी तक की गई विभिन्न खोज के साथ – साथ ताप्ती से जुडी गतिविधियों का समावेश किया गया है।

मोबाइल एप में सचित्र एवं चलचित्र के अलावा मथुरा के डां अशोकाचार्य विश्वामित्र महाराज द्वारा लिखित श्री ताप्ती यश चन्द्रिका को भी अपलोड किया गया है। ताप्ती दर्शन से लेकर ताप्ती परिक्रमा, ताप्ती पदयात्रा, ताप्ती के तट के तीर्थ स्थलो एवं ताप्ती से जुडे संगठनो एवं ताप्ती की सेवा कर रहे व्यक्तियों की भी पूरी जानकारी मौजूद है।

मुलतापी से सूरत गुजरात तक की 750 किमी की प्रवाह यात्रा तथा बैतूल जिले में सर्वाधिक 250 किमी के सफर के बारे में बहुंत सारी जानकारी मौजूद है। इस मोबाइल एप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक के वीडियो अपलोड किये गए है।

जहां एक प्रधानमंत्री कहते है कि तापी ने मेरे सूरत की सूरत बदल दी वही दुसरी ओर मुख्यमंत्री ताप्ती महीमा के बारे में कहते है कि गंगा में स्नान का नर्मदा के दर्शन का जो पुण्य लाभ मिलता है वह ताप्ती नाम के स्मरण से मिल जाता है।

मोबाइल एप को भोपाल की साफटवेयर कंपनी डीजिमाइंट टेक्नालिजी सर्विस द्वारा तैयार किया गया है। बीते एक दशक से ताप्ती महीमा को जन – जन तक पहुंचाने में लगे मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पंवार के अनुसार मोबाइल एप के पहले वे सोशल मीडिया पर मां सूर्यपुत्री ताप्ती डाट काम नामक पोर्टल के साथ – साथ सोशल मीडिया की अधिकांश साइटो पर मां ताप्ती की महीमा को जन – जन तक पहुंचाने के काम में लगे हुए है।

श्री पंवार चाहते है कि जो ताप्ती महात्मय ब्रहमा जी के मानस पुत्र नारद जी ने गंगा को धरती पर लाने के लिए विलोपित किया था वह घर – घर तक पहुंचे। मोबाइल के माध्यम से लाखो यूजर्स के घर – घर तक पहुंचने के लिए इसका निमार्ण कार्य किया गया है।

मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की उपेक्षा की शिकार बनी मां ताप्ती के लिए ताप्ती विकास प्राधिकरण एवं ताप्ती घाटी परियोजना के गठन की मंशा भी इस मोबाइल एप के माध्यम से एक सशक्त जन आन्दोलन का माध्यम बनेगी।

आपके अनुसार हिन्दू सम्मेलन में बैतूल में यदि एक लाख लोग आते है तो उसमें कम से कम 70 हजार ऐसे लोग होगें जो मोबाइल यूजर्स है इन लोगो तक मोबाइल एप की लिंक पहुंचाने में सम्मेलन सार्थक भूमिका निभाएगा।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply