• January 4, 2021

8 प्रखंडो के करीब एक हजार से अधिक गांवों तक हाई इंटरनेट पहुंच

8 प्रखंडो के करीब एक हजार से अधिक गांवों तक हाई इंटरनेट पहुंच

कैमूर—– जिले में मार्च महीने तक चिन्हित किये गए 8 प्रखंडो के करीब एक हजार से अधिक गांवों तक हाई इंटरनेट पहुंच जाएगी। गांवों में अब वाई-फाई चौपाल लगेगा। सभी गांवों में हॉट स्पॉट बनेंगे। इससे 400 मीटर के रेंज में हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस की सुविधा मिलेगी।

जिले के नुआंव, कुदरा, मोहनिया व दुर्गावती में यह सुविधा 15 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। जबकि अधौरा, भगवानपुर के अलावे रामपुर व चैनपुर के कुछ हिस्सों में भी तेजी से केबल बिछाए जा रहे हैं। इस परिपेक्ष्य में जिले के 8 प्रखंडो के सभी पंचायतो में मशीन पहुंची है।

सीएससी को दायित्व

अभियंता सरोज कुमार के अनुसार कंपनी की ओर से जिले में करीब 1000 एफटीटीएच कनेक्सन दी गई है। अब गांवों में यह व्यवस्था सीएससी को दी गई है।

इससे शीघ्र ही तेज गति इंटरनेट गांवों में भी उपलब्ध होगी। जिसके मेंटेनेन्स का दायित्व भी सीएससी संचालक ही करेंगे। बताया गया है कि इस इंफ्रास्ट्रक्चर की देखरेख पूर्णरूप से सीएससी के जिम्मे दी गई है।

प्रखंड स्तर पर एक सीएससी संचालक को चैंपियन बनाया गया गया है। प्रत्येक पंचायतों की देखरेख एक संचालक को दी गई है। इन्ही संचालन में प्रत्येक गांवों में वाई फाई चौपाल का आयोजन होगा।

स्मार्ट गांव
इस व्यवस्था से मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप भी फ़ास्ट चलेंगे। यही नहीं गांव- गिरांव के खेती किसानी करने वाले किसान -मजदूर भी स्मार्ट होंगे। घर बैठे ही मंडी रेट की जानकारी लेंगे। देश दुनिया की नई-नई घटनाओं, खोज, शोध व नइ तकनीक की जानकारी रख सकेंगे।

पंचायतों तक एनओएफएन

जिले की पहाड़ी प्रखंड अधौरा को छोड़कर शेष अन्य प्रखंडों की सभी पंचायत मुख्यालयों तक एनओएफएन की फाइबर नेटवर्क पहुंचाई जा चुकी है। इस फाइबर नेटवर्क के जरिए ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों के अलावे निजी घरों में भी एफटीटीएच कनेक्शन दिए जाएंगे। इस कनेक्शन के साथ ही हाई स्पीड की इंटरनेट डाटा मिलेगी। इस पर वॉइस कॉलिंग फ्री होगा।

सरकारी भवनों में एक साल तक मुफ्त कनेक्शन

सीएससी जिला प्रबंधक नीतीश रवि आनंद के अनुसार जिले की अधौरा, भगवानपुर, रामपुर प्रखंडों को छोड़ अन्य प्रत्येक पंचायतों की 5 सरकारी बिल्डिंगों में 1 साल तक निशुल्क एफटीटीएच कनेक्शन दिए जाएंगे।

निजी तौर पर भी सीएससी के जरिए कनेक्शन दिए जाएंगे। कैमूर की ज्यादातर पंचायतों में एफटीटीएच कनेक्शन दिए जाने की तैयारी की जा रही है।

कैमूर जिले में अधिकतर ऐसे प्रखंड हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की बात तो दूर लोगों को एक दूसरे से मोबाइल से बात करना भी मुश्किल लगता है लेकिन अब केंद्र सरकार इस मसले पर गंभीर हो गई है। प्रखंड स्तर पर भी हाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है।

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply