• August 3, 2017

8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ से अधिक की सहायता राशि आवंटित

8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ से अधिक की सहायता राशि आवंटित

जयपुर———–गोपालन विभाग के निदेशक श्री राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य की 8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ 87 लाख 43 हजार रुपये की सहायता राशि और स्वीकृत कर बुधवार को आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इससे नागौर, पाली, जालोर, चूरू, सीकर, श्री गंगानगर, झालावाड़ एवं सिरोही की 155 गौशालाओं के लगभग 47 हजार 500 गौवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार की व्यवस्था होगी।

श्री किशन ने बताया कि नागौर जिले की गौशालाओं के लिए 9 करोड़ 56 लाख रुपये, पाली जिले केी गौशालाओं के लिए 29 लाख 84 हजार रुपये, जालोर जिले की गौशालाओं के लिए 5 लाख 49 हजार रुपये, चूरू जिले की गौशालाओं के लिए 36 लाख 48 हजार रुपये, सीकर जिले की गौशालाओं के लिए 5 लाख 21 हजार रुपये, श्री गंगानगर जिले की गौशालाओं के लिए 12 लाख 63 हजार रुपये, झालावाड़ जिले की गौशालाओं के लिए 12 लाख 40 हजार रुपये तथा सिरोही जिले की गौशालाओं के लिए 29 लाख 13 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गाय एवं उसकी नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से स्टाम्प ड्यूटी पर 10 प्रतिशत की दर से सरचार्ज लगाया गया है, जिसके तहत 31 मार्च, 2017 तक कुल 151.60 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि जालोर, सिरोही एवं पाली जिले की 196 गौशालाओं को गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि से 21.24 करोड़ रुपये स्वीकृत कर वितरित किए जा चुके हैं। जबकि बाड़मेर एवं उदयपुर जिले की 44 गौशालाओं के 17 हजार 815 गौवंश के चारे-पानी एवं पशुआहार के लिए 4.46 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जालोर जिले की श्री गौपाल गोवर्धन गौशाला, पथमेड़ा तथा महावीर हनुमान गौशाला एवं गोलासन में संधारित 14 हजार 778 गौवंश के लिए 5.03 करोड़ रुपये की सहायता भी दी गई है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply