• August 3, 2017

8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ से अधिक की सहायता राशि आवंटित

8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ से अधिक की सहायता राशि आवंटित

जयपुर———–गोपालन विभाग के निदेशक श्री राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य की 8 जिलों की 155 गौशालाओं को 10 करोड़ 87 लाख 43 हजार रुपये की सहायता राशि और स्वीकृत कर बुधवार को आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इससे नागौर, पाली, जालोर, चूरू, सीकर, श्री गंगानगर, झालावाड़ एवं सिरोही की 155 गौशालाओं के लगभग 47 हजार 500 गौवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार की व्यवस्था होगी।

श्री किशन ने बताया कि नागौर जिले की गौशालाओं के लिए 9 करोड़ 56 लाख रुपये, पाली जिले केी गौशालाओं के लिए 29 लाख 84 हजार रुपये, जालोर जिले की गौशालाओं के लिए 5 लाख 49 हजार रुपये, चूरू जिले की गौशालाओं के लिए 36 लाख 48 हजार रुपये, सीकर जिले की गौशालाओं के लिए 5 लाख 21 हजार रुपये, श्री गंगानगर जिले की गौशालाओं के लिए 12 लाख 63 हजार रुपये, झालावाड़ जिले की गौशालाओं के लिए 12 लाख 40 हजार रुपये तथा सिरोही जिले की गौशालाओं के लिए 29 लाख 13 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गाय एवं उसकी नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से स्टाम्प ड्यूटी पर 10 प्रतिशत की दर से सरचार्ज लगाया गया है, जिसके तहत 31 मार्च, 2017 तक कुल 151.60 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि जालोर, सिरोही एवं पाली जिले की 196 गौशालाओं को गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि से 21.24 करोड़ रुपये स्वीकृत कर वितरित किए जा चुके हैं। जबकि बाड़मेर एवं उदयपुर जिले की 44 गौशालाओं के 17 हजार 815 गौवंश के चारे-पानी एवं पशुआहार के लिए 4.46 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जालोर जिले की श्री गौपाल गोवर्धन गौशाला, पथमेड़ा तथा महावीर हनुमान गौशाला एवं गोलासन में संधारित 14 हजार 778 गौवंश के लिए 5.03 करोड़ रुपये की सहायता भी दी गई है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply