हमारा किसान बहुत विकसित है, जरूरत है हमें प्रयास करने की

हमारा किसान बहुत विकसित है, जरूरत है हमें प्रयास करने की

जयपुर -कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कृषि अधिकारियों से कहा कि हमारा किसान बहुत विकसित है, जरूरत है हमें प्रयास करने की।

कृषि मंत्री ने शुक्रवार को झालावाड़ में अधिकारियों से कृषि, उद्यान, खाद, बीज, सौर ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्य इत्यादि से संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को सरल भाषा में कृषि कार्य में अपनाई जाने वाली नई तकनीक और उन्नत किस्मों की जानकारी दें ताकि किसान नई तकनीक के बारे में समझ सके।

उन्होंने कहा कि काश्तकारों को जिले के बाहर यात्रा भ्रमण कराये, प्रशिक्षण दें ताकि किसान नई तकनीक का बेहतर तरीके से प्रयोग कर लाभ उठा सके। कृषि मंत्री ने कृषि अधिकारियों से कहा कि जितनी भी कृषि योजनएं है, उनसे संबंधी जानकारी के पम्पलेट सरपंच, वार्ड पंच, जनप्रतिनिधियों व किसानों को उपलब्ध कराये और उसमें दी गई जानकारी के बारे में समझायें, जिससे हमारा किसान उन्नत तकनीक से लाभान्वित हो सकें।

कृषि मंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा कि नवीन बगीचा स्थापना के तहत ज्यादा से ज्यादा नये संतरा बगीचे स्थापना हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें और अच्छी किस्म के पौधों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि किसानों को बताएं कि वे एक ही तरह की खेती पर नहीं चलें। उन्होंने महानरेगा योजना के अन्तर्गत कृषि संबंधी छोटे-मोटे कार्य कराने पर भी अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश दिये।

कृषि मंत्री ने पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि मोबाईल वेन के बारे में संबंधित क्षेत्र के विधायक को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों से गेहूं, धनिये की फसल पर रिसर्च करने और काश्तकारों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना क्षेत्र के विधायक श्री कंवर लाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री खजान सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply